November 26, 2024

रीपा से ग्रामीणों को मिलेगा वृहद स्तर पर रोजगार और आर्थिक लाभ – विधायक

0

राजनांदगांव
गांधी जयंती के अवसर पर खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू ने आज ग्राम कांपा में 2 करोड़ की लागत से तैयार होने वाले महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रीपा) का भूमिपूजन किया। नरवा-गरवा, घुरवा-बाड़ी योजना के तहत तैयार किए गए गौठानों में यह पार्क स्थापित किए जाने की छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इस पार्क से ग्रामीणों को वृहद स्तर पर रोजगार और आर्थिक लाभ मिल सकेगा।

विधायक श्रीमती साहू ने कहा कि, गोबर-गो मूत्र खरीदी, वर्मी कंपोस्ट की बिक्री, महिला समूहों को उत्पाद बेचने के लिए उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं ने ग्रामीण क्षेत्र की अर्थव्यवस्था और आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में क्रांति लाई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार ने इन क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है। दूरदर्शी सोच और सटीक रणनीति के साथ लागू की गई योजनाओं से ग्रामीणों को बड़ा लाभ मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि, ग्राम कांपा में तैयार हो रहा रीपा ग्रामीणों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। मौजूदा समय में यहां सीमित औद्योगिक गतिविधियां जारी है। लेकिन रीपा शुरू होने के साथ ही यह आत्मनिर्भर समूहों, लोगों का एक बड़ा औद्योगिक क्षेत्र बन सकता है। गौरतलब है कि यह रुरल इंडस्ट्रियल पार्क पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा तैयार किया जा रहा है।

भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत सदस्य कांति भंडारी, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रितेश जैन,प्रवक्ता राहुल तिवारी,महामंत्री चुम्मन साहू,महिला ब्लाक अध्यक्ष चन्द्रिका वर्मा,जनपद सदस्य विपिन यादव,जनपद सदस्य प्रतिमा साहू,नगर अध्यक्ष राजकुमारी सिन्हा ,जनपद सदस्य देव पन्द्रों, जनपद सदस्य किसुन साहू, जनपद सदस्य देवारू मालेकर, ओमप्रकाश पडौती, भवभूति साहू, महेंद्र साहू, ग्राम कांपा चैती राधे जोशी, निर्मल साहू, गौतम चुरेन्द्र, रूपेश साहू ,पुरण नेताम,राजू सिन्हा,शकील कुरैशी,रोशन साहू,अमित अग्रवाल ,देवधर सिन्हा,गहिराभेड़ी सरपंच गीता बघेल,रानामटिया सरपंच गोपीराम ,लेखराम बघेल,अंजू साहू,ईश्वर साहू,टूम्मन पाल कामेश बनपेला,द्वारका प्रसाद,एसकुमार, निर्मल राम,बैशाखू राम ,दिलीप साहू,इंदल राम,तेज राम,यशवंत बोदेलकर इत्यादि उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *