November 24, 2024

प्रदेश में 5 अक्टूबर से फिर बारिश का दौर शुरू होगा

0

भोपाल
5 अक्टूबर से एक बार फिर मध्य प्रदेश में बारिश का दौर शुरू होगा।वर्तमान में बंगाल की खाड़ी के पूर्वी व पश्चिमी छोर पर एक-एक चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय है, जिसके 24 घंटे में और मजबूत होने होकर मध्य भारत की ओर बढ़ने के संकेत है। इसके प्रभाव से भोपाल- इंदौर सहित प्रदेशभर में 4-5 अक्टूबर को मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है।यह दौर 8 अक्टूबर तक जारी रहेगा। एमपी मौसम विभाग (MP Meteorological Department) ने आज सोमवार 3 अक्टूबर 2022 को 21 जिलों में बारिश की संभावना है।

एमपी मौसम विभाग (MP Weather Update) के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के आंध्रा तट पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है और रविवार को बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में हवा के ऊपरी भाग में एक अन्य चक्रवात बन गया है, आज इन दोनों चक्रवातों का आपस में विलय होने से सोमवार से पूर्वी मध्य प्रदेश में बादल छाने लगेंगे और 5 अक्टूबर से प्रदेशभर में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू होगा।4 अक्टूबर से बादल छाने के साथ अच्छी बारिश के संकेत है। अभी बारिश की गतिविधियां 15 अक्टूबर तक चलने की संभावना है।

एमपी मौसम विभाग (MP Weather Update) के अनुसार, पूर्वी मध्य प्रदेश में 5 अक्टूबर  से बारिश का दौर शुरू होगा, इससे पहले सोमवार को रायसेन, बैतूल, आलीराजपुर, धार, इंदौर, खरगोन, उज्जैन एवं बड़वानी जिलों में कहीं-कहीं वर्षा हो सकती है। शेष जिलों में आंशिक बादल बने रह सकते हैं। बंगाल की खाड़ी में बनने वाला नया सिस्टम ओडिशा और छत्तीसगढ़ के रास्ते प्रदेश में एंट्री लेगा और अगले 24 घंटों में रीवा-सतना से सक्रिय होकर 4 अक्टूबर से बारिश करवाएगा। 5, 6 और 7 अक्टूबर को प्रदेशभर में जमकर बारिश होगी, करीब 21 जिलों में हल्की से तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।मानसून की विदाई 15 अक्टूबर तक या उसके बाद होने की संभावना है।

एमपी मौसम विभाग (MP Weather Forecast ) के अनुसार, थाईलैंड के ऊपर बना चक्रवाती तूफान 4 से 5 अक्टूबर तक मध्य भारत में पहुंचेगा। इसके असर से आज 3 अक्टूबर को प्रदेश के पूर्वी हिस्से व 4 अक्टूबर को प्रदेश के सभी हिस्सों में गरज-चमक के साथ बौछारे पड़ने व बिजली गिरने की संभावना है। 3 अक्टूबर को बुंदेलखंड, बघेलखंड और महाकौशल, उमरिया, अनूपपुर, शहडोल, डिंडोरी, कटनी, छिंदवाड़ा, जबलपुर, बालाघाट, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरोली, छतरपुर, सागर, पन्ना, निवाड़ी और दमोह बारिश हो सकती है। 3-4 अक्टूबर काे शहडाेल, रीवा, जबलपुर संभागाें के जिलाें में कहीं-कहीं अच्छी वर्षा हाे सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *