यूपी को मिले 16 नए आईएएस अफसर, जल्द मिलेगी तैनाती
लखनऊ
केंद्र में प्रशिक्षण समाप्त करने वाले वर्ष 2020 मैच के 16 आईएएस अफसर यूपी आने जा रहे हैं। नियुक्ति विभाग इन आईएएस अफसरों को जल्द ही जिलों में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर तैनाती देगा।
केंद्र सरकार ने यूपी के मुख्य सचिव को इन अफसरों के प्रशिक्षण पूरी होने की जानकारी भेज दी है।यह अधिकारी 7 अक्टूबर को अपनी नियुक्ति विभाग में कार्यभार देंगे।इसके तुरंत बाद इनको ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर तैनाती देते हुए जिलों में भेज दिया जाएगा। माना जा रहा है की सर्वाधिक तहसील वाले जिलों में इन अफसरों को तैनाती देने की कार योजना तैयार की गई है।