January 16, 2025

साल भर चलेगा जय बापू, जय भीम, जय संविधान अभियान, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष 27 जनवरी को महू से करेंगे शुभारंभ

0

उमरिया
 कांग्रेस के जय बापू, जय भीम, जय संविधान अभियान का शुभारंभ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े द्वारा अमेठी के सांसद राहुल गांधी, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी तथा अन्य नेताओं की उपस्थिति मे आगामी 27 जनवरी को इंदौर जिले के महू से किया जायेगा। यह कार्यक्रम पूरे साल भर चलेगा। उक्ताशय की जानकारी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अजय सिंह ने गत दिवस एक बैठक मे दी। श्री सिंह ने बताया कि भाजपा लगातार संविधान और लोकतंत्र को कमजोर करने का प्रयास कर रही है।  उसकी साजिशों के प्रति जनता को आगाह करने के लिये संगठन द्वारा यह महत्वूर्ण कार्यक्रम संचालित करने का निर्णय लिया गया है। जिसका शुभारंभ संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली से किया जायेगा।

श्री सिंह ने कहा कि सभी पदाधिकारी कार्यक्रम के प्रभावी आयोजन तथा 27 जनवरी को महू मे जिले की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु 16 एवं 17 जनवरी को ब्लाक तथा 21 जनवरी को मंडलम स्तर की बैठकें आयोजित कर फोटोग्राफ्स सहित प्रतिवेदन जिला कांग्रेस कमेटी को प्रेषित करें। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय सिंह, पूर्व अध्यक्ष राजेश शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष रामगोपाल दाहिया, अमृतलाल यादव, त्रिभुवन प्रताप सिंह, ब्लाक अध्यक्ष प्रमोद उपाध्याय, शिशुपाल यादव, मनोज सिंह, संजय अग्रवाल, सुजान अग्रवाल, अशोक मिश्रा, सुरेश सिंह, सेवादल अध्यक्ष संतोष सिंह, युवा कांग्रेस अध्यक्ष विजेन्द्र सिंह, पूर्व प्रत्याशी तिलकराज सिंह, श्रीमती सावित्री सिंह, लालबहादुर सिंह, राजेंद्र सिंह, राजेश कोल, छत्रपाल सिंह, महेंद्र सिंह, मयंक सिंह, विजय सिंह, रतिभान सिंह, गौरीशंकर प्रजापति, मिथलेश राय, मो. आजाद, पार्षद श्रीमती रामायणवती कोल, नासिर अंसारी, संजय पांडे, अवधेश राय, दिशांक प्रताप सिंह, श्रीमती शकुंतला धुर्वे, मानवेंद्र सिंह, लकी सिंह, अयाज खान, ताजेंद्र सिंह, प्रदीप तिवारी, शिव शर्मा, मुकेश प्रताप सिंह, शाहरुख खान, हेमनाथ बैगा, राजीव सिंह, कर्ण सिंह, लल्ला चौधरी, शंकर सिंह, लक्ष्मी गुप्ता, रवि वर्मन, अशोक सिंह, रवि मिश्रा, गुलाब सिंह, वंशरूप शर्मा सहित बड़ी संख्या मे कांग्रेसजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *