विंध्य क्षेत्र में पावर ट्रांसमिशन कंपनी के नये 220 के. व्ही. फीडर से सप्लाई प्रारंभ
भोपाल
मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने अपने महत्वाकांक्षी डबल सर्किट फीडर 220 के. व्ही. रम्स(गुढ़)-सिलपरा (रीवा) का निर्माण कार्य पूरा कर लिया है। इससे विंघ्य क्षेत्र में मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के पारेषण नेटवर्क की विश्वसनीयता में अभूतपूर्व सुधार हुआ है। गत दिवस इस लाईन के ऊर्जीकृत होने के साथ गुढ़ में स्थापित केंद्रीय पावर ग्रिड सब स्टेशन से बिजली का पारेषण म. प्र. पावर ट्रांसमिशन कंपनी के सिलपरा रीवा सब स्टेशन तक पारेषण लाइन से प्रारंभ हो गया। रीवा एवं सतना जिलों को रीवा स्थित 220 के. व्ही. सब स्टेशन सिलपरा एवं सतना स्थित 220 के व्ही सब स्टेशन कोटर को पॉवर ग्रिड से बिजली की उपलब्धता होगी। ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने इस सफलता पर पावर ट्रांसमिशन कंपनी के अधिकारी और कर्मचारियों को बधाई दी है।
विंध्य में पहली बार पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी ने अत्याधुनिक तकनीक के एच.टी.एल.एस. कंडक्टर और 33 किलोमीटर लंबी डबल सर्किट लाइन का उपयोग हुआ है। प्रचलित जेब्रा कंडक्टर के मुकाबले लगभग 2 गुना अधिक लोड सहन करने वाले इस कंडक्टर से गर्मी और लोड सीजन में भी रीवा-सतना समेत पूरे अंचल में गुणवत्तापूर्ण एंव विश्वसनीय विद्युत पारेषण संभव हो सकेगा।