September 24, 2024

दीपावली एवं छठ के लिए रेलवे ने भोपाल-जबलपुर से 8 स्पेशल ट्रेन

0

भोपाल
मध्य प्रदेश के रेलयात्रियों (MP Railway News) के लिए खुशखबरी है। दुर्गापूजा, दीपावली एवं छठ पर्व को देखते हुए रेलवे ने भोपाल से दादर-बलिया-दादर के बीच में त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है। वही दादर-गोरखपुर-दादर के मध्य सप्ताह में चार दिन स्पेशल ट्रेन चलेगी। यह भोपाल मंडल के हरदा, इटारसी, रानी कमलापति एवं बीना स्टेशन पर हाल्ट लेकर गंतव्य को जाएगी।

 

पूजा स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल

  • गाड़ी संख्या 01025 दादर-बलिया त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 31 अक्टूबर तक (13 ट्रिप) प्रति सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को दादर स्टेशन से दोपहर 2.15 बजे। गाड़ी संख्या 01026 बलिया-दादर त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन आज 5 अक्टूबर से 2 नवंबर तक (13 ट्रिप) प्रति बुधवार, शुक्रवार, रविवार को बलिया स्टेशन से दोपहर 3.15 बजे।
  • गाड़ी संख्या 01027 दादर-गोरखपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 30 अक्टूबर तक (18 ट्रिप) सप्ताह में चार दिन प्रति मंगलवार, गुरुवार, शनिवार एवं रविवार को दादर स्टेशन से दोपहर 2.15 बजे। गाड़ी संख्या 01028 गोरखपुर-दादर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 1 नवंबर तक (18 ट्रिप) सप्ताह में चार दिन प्रति सोमवार, मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को गोरखपुर स्टेशन से दोपहर 2.25 बजे
  • यह गाड़ी हरदा, इटारसी, रानी कमलापति, बीना, ललितपुर, टीकमगढ़, खरगापुर, महाराज छत्रसाल, खजुराहो स्टेशनों पर रुकेगी।
7 अक्टूबर से जबलपुर से चलेगी स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 04151/04152 कानपुर सेंट्रल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-कानपुर सेंट्रल के बीच आठ-आठ ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह गाड़ी पमरे के सतना, कटनी, जबलपुर व इटारसी स्टेशनों से होकर गंतव्य को जाएगी।

  • गाड़ी संख्या 04151 कानपुर सेंट्रल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को 7 अक्टूबर से 25 नवंबर तक कानपुर सेंट्रल स्टेशन से 3.45 बजे प्रस्थान कर प्रयागराज 4.10 बजे, सतना 9.5 बजे, कटनी 10.20 बजे, जबलपुर 23.30 बजे अगले दिन इटारसी 3.25 बजे, भुसावल 8 बजे और 2.55 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 04151 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-कानपुर सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शनिवार को 8 अक्टूबर से 26 नवंबर तक लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से 5.15 बजे प्रस्थान कर भुसावल 9 बजे अगले दिन इटारसी 2.55 बजे, जबलपुर 6.15 बजे, कटनी 7.25 बजे, सतना 8.40 बजे, प्रयागराज 12.40 बजे और 3.25 बजे कानपुर सेंट्रल स्टेशन।

जबलपुर-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन शुरू

  • जबलपुर–अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 01704/03 4 अक्टूबर शाम जबलपुर से रवाना होने के बाद यह ट्रेन नरसिंहपुर रात 7.42, पिपरिया रात 8.35 होते हुए इटारसी, भोपाल, उज्जैन रेल मार्ग से बुधवार सुबह 11.00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।
  • बुधवार को अहमदाबाद से दोपहर 1.55 बजे रवाना होगी, जो गुरुवार को सुबह 9.35 बजे जबलपुर पहुंचेगी। इधर रीवा–चिरमिरी मेल 11751/52 को रीवा स्टेशन से 5 अक्टूबर से सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को चलाया जाएगा।
  • यह ट्रेन रीवा से रात 7.20 बजे चलेगी और दूसरे दिन सुबह 4.35 बजे चिरमिरी पहुंचेगी।
    कटनी–चिरमिरी मेमू स्पेशल ट्रेन 06617/18 को 5 अक्टूबर से कटनी से दोपहर 3.20 बजे चलेगी और रात 11.15 बजे चिरमिरी पहुंचेगी।

17 अक्टूबर तक ये गाड़ियां निरस्त

  • गाड़ी संख्या 01922 विरांगना लक्ष्मीबाई-पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 5 अक्टूबर एवं 12 अक्टूबर को
  • गाड़ी संख्या 01921 पुणे-वीरांगना लक्ष्मीबाई एक्सप्रेस स्पेशल 6 अक्टूबर एवं 13 अक्टूबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 22172 रानी कमलापति-पुणे हमसफर एक्सप्रेस 8 अक्टूबर एवं 15 अक्टूबर को
  • गाड़ी संख्या 22172 पुणे-रानी कमलापति हमसफर एक्सप्रेस 9 अक्टूबर एवं 16 अक्टूबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 02132 जबलपुर-पुणे एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 9 अक्टूबर एवं 16 अक्टूबर को
  • गाड़ी संख्या 02131 पुणे-जबलपुर एक्सप्रेस स्पेशल 10 अक्टूबर एवं 17 अक्टूबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

इन ट्रेनों में लगेंगे एक्स्ट्रा कोच

  • दुर्ग-कानपुर-दुर्ग कानपुर एक्सप्रेस में एक स्लीपर दुर्ग से दो से 30 अक्टूबर तक और कानपुर से तीन से 31अक्टूबर तक।
  • दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस में एक स्लीपर दुर्ग से छह से 27 अक्टूबर तक और नौतनवा से आठ अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक।
  • दुर्ग-अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस में एक स्लीपर दुर्ग से तीन से 31 अक्टूबर तक और अजमेर से चार अक्टूबर से एक नंवबर तक।
  • दुर्ग-उदमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस में एक स्लीपर दुर्ग से पांच से 26 अक्टूबर तक और उदमपुर से छह से 27 अक्टूबर तक।
  • दुर्ग-अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस में एक स्लीपर दुर्ग से दो से 30 अक्टूबर तक और अजमेर से तीन से 31 अक्टूबर तक।
  • दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस में एक स्लीपर दुर्ग से एक से 31 अक्टूबर तक व भोपाल से दो अक्टूबर से एक नंवबर तक।
  • दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस में एक स्लीपर दुर्ग से एक से 31 अक्टूबर तक व अंबिकापुर से दो अक्टूबर से एक नवंबर तक।
  • अंबिकापुर-शहडोल एक्सप्रेस में एक स्लीपर अंबिकापुर से दो अक्टूबर से एक नवंबर तक व शहडोल से दो अक्टूबर से एक नवंबर तक।
  • कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस कोरबा से एक से 31 अक्टूबर तक व अमृतसर से तीन अक्टूबर से दो नवंबर तक।
  • बिलासपुर-इंदौर एक्सप्रेस में एक स्लीपर बिलासपुर से एक से 31 अक्टूबर तक व इंदौर से दो अक्टूबर से एक नवंबर तक।
  • बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस में एक स्लीपर बिलासपुर से एक से 31 अक्टूबर तक व भोपाल से तीन अक्टूबर से दो नवंबर तक।
  • कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस में कोरबा से एक से 31 अक्टूबर तक व इतवारी से दो अक्टूबर से एक नवंबर और इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस में इतवारी से दो अक्टूबर से एक नवंबर व बिलासपुर से दो अक्टूबर से एक नवंबर तक एक-एक अतिरिक्त स्लीपर कोच ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *