September 24, 2024

पिरान कलियर उर्स के लिए रुड़की में 11 तक रुकेंगी बेगमपुरा समेत पांच ट्रेनें

0

मुरादाबाद
 
रुड़की में लगने वाले पिरान कलियर उर्स को लेकर रेलवे ने कई ट्रेनों का ठहराव तय किया है। इसी के चलते बेगमपुरा समेत पांच ट्रेनें रुड़की में रुकेंगी। शुक्रवार से मंगलवार तक ट्रेनों का रुड़की में स्टापेज रहेगा। रुड़की में लगने वाले सालाना उर्स में बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। कई दिन तक चलने वाले उर्स में दूरदराज से लोग आते-जाते हैं। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सहारनपुर रूट की ट्रेनों के स्टॉपेज निर्धारित किए है।

रेलवे के अनुसार रुड़की में 7 अक्तूबर से पांच ट्रेनें रुकेंगी। 11 अक्तूबर तक ट्रेनों का स्टापेज रहेगा। इनमें बानमंखी-अमृतसर जनसेवा (14617-18), दरभंगा-अमृतसर जननायक (15311-12), सहरसा-अमृतसर जनसाधारण(15531-32), जम्मूतवी-वाराणसी बेगमपुरा एक्सप्रेस (12237-38) और 12357-58 दुर्गियाना एक्सप्रेस (12357-58) ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव निर्धारित किया गया है।

 
दिवाली-छठ के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन
दीपावली व छठ को लेकर ट्रेन की डिमांड को देखते हुए रेलवे ने अगले माह से पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इसमें आनंद विहार टर्मिनल से बरौनी होकर जयनगर के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलेगी जो 18 अक्तूबर से 12 नवंबर के बीच चलायी जायेगी। स्पेशल ट्रेन से यात्रियों को राहत मिलेगी। जानकारी के मुताबिक आनंद विहार से ट्रेन संख्या 01668 पूजा स्पेशल 18 अक्तूबर से 11 नवंबर के बीच प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को सुबह साढ़े दस बजे रवाना होगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *