November 26, 2024

आदिपुरुष पर जारी विवाद के बीच अक्षय कुमार की राम सेतु पर ओम राउत ने किया रिएक्ट, कहा- ‘प्रभु राम के भक्त होने के नाते मैं…’

0

मुंबई
 
पैन इंडिया एक्टर प्रभास (Prabhas), सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) का टीजर कुछ वक्त पहले रिलीज किया गया था, जिसके बाद से ही फिल्म विवादों में है। रावण बने सैफ अली खान सहित हनुमान के लुक तक पर लोग सवाल उठा रहे हैं। वहीं इस बीच फिल्म की तुलना अक्षय कुमार (Akshay Kumar) स्टारर फिल्म राम सेतु (Ram Setu) से भी होने लगी है। ऐसे में आदिपुरुष डायरेक्टर ओम राउत (Om Raut) ने इस पर रिएक्ट किया है।

राम सेतु की तारीफ करते दिखे ओम राउत
राम सेतु संग आदिपुरुष की तुलना पर ओम राउत ने कहा, 'रामायण हमारा इतिहास है, और प्रभु राम के भक्त होने के नाते मैं बेहद खुश हूं कि राम सेतु में दिखाया गया है कि जो भी हुआ वो सिर्फ एक कहानी नहीं है। ये फिल्म दुनिया और हमारी नई जनरेशन को बताएगी कि रामायण हमारा इतिहास है सिर्फ कोई धार्मिक कहानी नहीं है। मैंने अक्षय सर से भी कहा था कि मुझे इस फिल्म को लेकर गर्व महसूस होता है। ये सभी को दिखाएगा कि हमारे पास राम जन्मभूमि, पंचवटी और राम सेतु है।'

रामायण से जुड़ी हैं राम सेतु और आदिपुरुष
बता दें कि राम सेतु इस साल दिवाली पर रिलीज होगी और फिल्म में अक्षय कुमार के साथ ही साथ जैकलीन फर्नांडिस और नुसरत भरूचा लीड रोल में नजर आएंगे। दोनों ही फिल्में माइथोलॉजी और रामायण से जुड़ी हैं ऐसे में इसकी तुलना फिल्म आदिपुरुष से हो रही है। ऐसे में दोनों की तुलना होना शुरू हो गई है और सोशल मीडिया यूजर्स दोनों ही फिल्मों के बारे में रिएक्ट कर रहे हैं। एक ओर जहां राम सेतु का क्लैश, अजय देवगन की थैंक गॉड से होगा तो दूसरी ओर आदिपुरुष को लेकर विवाद जारी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *