November 12, 2024

भारी बारिश से गुजरात की हालत खराब, 8 जिलों में रेड अलर्ट, PM मोदी भी बनाए हुए हैं नजर

0

अहमदाबाद
भारी बारिश की वजह से गुजरात में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। राज्य के निचले इलाके में पानी भर गया है तो वहीं आपदा प्रबंधन मंत्री ने सूरत, जूनागढ़, गिर, भावनगर, तापी, डांग, वलसाड और नवसारी सहित 8 जिलों में भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट घोषित किया गया है। 2 बांधों से पानी ओवरफ्लो होने से राज्य के निचले इलाकों में पानी भर गया है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया है, फिलहाल राहत और बचाव का कार्य तेजी से चल रहा है।

गुजरात की स्थिति पर पीएम मोदी भी नजर बनाए हुए है भारी बारिश के चलते बेहाल हुए गुजरात की स्थिति पर पीएम मोदी भी नजर बनाए हुए है, उन्होंने सीएम भूपेंद्र पटेल से इस बारे में बात भी की है तो वहीं दो दिन पहले गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भी बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा किया। इस वक्त भारी बारिश के कारण गोदावरी नदी उफान पर है।

बारिश का दौर अगले तीन-चार दिनों तक गुजरात में जारी रहेगा सबसे ज्यादा प्रभावित एरिया नवसारी, वलसाड, दांग और छोटा उदयपुर है। मौसम विभाग ने कहा है बारिश का दौर अगले तीन-चार दिनों तक गुजरात में जारी रहेगा। एक आंकड़ें के मुताबिक भारी बारिश की वजह से एक जून से लेकर अब 63 लोगों की मौत हो चुकी है। भारी बारिश होने की आशंका इस वक्त देश के हर कोने में मानसून पहुंच चुका है जिसके चलते कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है। गुजरात के अलावा महाराष्ट्र और एमपी भी भारी बारिश की गिरफ्त में है।

 तो वहीं दूसरी ओर यूपी, बिहार, एमपी, छत्तीसगढ़, झारखंड में भी बारिश हो सकती है, मौसम विभाग ने इन राज्यों में भी कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की आशंका को व्यक्त किया है। आंधी के साथ तेज बारिश का अनुमान मौसम विभाग का कहना है कि आज उत्तराखंड के हरिद्वार, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और अल्मोड़ा जिलों में आंधी के साथ तेज बारिश का अनुमान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *