September 25, 2024

सीएम राइज विद्यालयों के शिक्षक सीखेंगे विज्ञान की नवीनतम एवं आधुनिक शिक्षण पद्धति

0

भोपाल

आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय अभय वर्मा ने सीएम राइज स्कूलों में विज्ञान प्रशिक्षण हेतु 4 दिवसीय आवासीय कार्यशाला का सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में शुभारंभ किया। यह प्रशिक्षण 21वीं सदी के कौशलों पर आधारित विज्ञान शिक्षण के संदर्भ में आयोजित किया जा रहा है जिसमें विज्ञान की नवीनतम एवम आधुनिक शिक्षण पद्धतियों जैसे कि परियोजना आधारित शिक्षण (प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग), गतिविधि आधारित शिक्षण (एक्टिविटी बेस्ड लर्निंग), स्टीम (STEAM) आधारित शिक्षण एवं प्रयोगात्मक विज्ञान शिक्षण पर शिक्षकों को हैंड्स ऑन ट्रेनिंग दी जाएगी।

प्रशिक्षण में प्रत्येक संभाग से मास्टर ट्रेनर्स का चयन किया गया है, जो भोपाल से प्राप्त प्रशिक्षण के अनुरूप अपने अपने संभाग के बाकी शिक्षकों को प्रशिक्षण देंगे। साथ ही मास्टर ट्रेनर्स को एक्सपोजर विजिट के लिए आंचलिक विज्ञान केंद्र एवं रीजनल म्यूजियम ऑफ नेचुरल हिस्ट्री में भी भेजा जाएगा ताकि वे विज्ञान विषय की आधुनिकतम जानकारियों से परिचित हो सकें। प्रशिक्षण में अनुभवात्मक विज्ञान प्रशिक्षण एवं शिक्षक हैंडबुक के निर्माण हेतु पिरामल फाउन्डेशन मध्यप्रदेश का सहयोग लिया गया है।

कार्यशाला में अपर संचालक डी.एस. कुशवाहा, राज्य स्त्रोत समूह सदस्य अतुल विनायक, विकास जोशी, सुधाकर पाराशर जी, रंजन शर्मा शामिल हुए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *