लोकल सिस्टम एक्टिव होने से भोपाल में रिमझिम के आसार
भोपाल
मानसून प्रदेश के कई जिलों को खूब भिगो रहा है। कल रात भोपाल समेत कई जिलों में जोरदार बारिश हुई। शनिवार को भी प्रदेश के 25 जिले भीग सकते हैं। बंगाल की खाड़ी के चक्रवाती सिस्टम की वजह से ऐसा होगा। हालात यह है कि इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन समेत कई शहरों में तेज बारिश हो सकती है, जबकि भोपाल-जबलपुर में रिमझिम के आसार हैं। पिछले 48 घंटे से प्रदेशभर में कभी रुक-रुक कर, तो कभी तेज बारिश हो रही है।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि ट्रफ लाइन मध्यप्रदेश से होकर उत्तराखंड की ओर जा रही है, इसलिए बारिश हो रही है। इस वजह से मप्र के उत्तरपश्चिम क्षेत्र में झमाझम वर्षा होने के आसार बन रहे हैं। पिछले 24 घंटों में शिवपुरी में 44, नौगांव में पांच, भोपाल में 16.6, इंदौर में 4.2, खरगोन में दो, उमरिया में दो, ग्वालियर में 1.9, दमोह में एक, जबलपुर में 0.7, उज्जैन में 0.4, धार में 0.2 मिलीमीटर वर्षा होने से माहौल में ठंडक घुल गई है।