November 25, 2024

बांग्लादेश को भारत ने 59 रन से दी मात, शैफाली वर्मा बैटिंग के बाद बॉलिंग में भी चमकीं

0

नई दिल्ली
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2022 में अपने पांचवें मैच में आज शनिवार को मौजूदा चैंपियन बांग्लादेश को 59 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने 2018 के फाइनल में बांग्लादेश से मिली हार का बदला भी ले लिया है। भारत ने इस टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 159 रन का स्कोर बनाया और फिर बांग्लादेश को निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 100 रन पर रोक दिया। बांग्लादेश के लिए निगार सुल्ताना ने सर्वाधिक 36, फ़रगाना हक़ ने 30 और मुर्शीदा ख़ातून ने 21 रन बनाए। भारत की ओर से शैफाली ने अपने चार ओवर में केवल 10 रन देकर 2 विकेट झटके। दीप्ति शर्मा ने 4 ओवर में केवल 13 रन दिए और दो सफलता हासिल की।

इससे पहले, भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 159 रन का स्कोर बनाया। टीम इंडिया ने तूफानी शुरुआत करते हुए 10 ओवर तक बिना किसी नुकसान के 91 रन बना लिए थे। लेकिन अगले 10 ओवर में टीम 68 रनही बना पाई। भारतीय टीम के लिए शैफाली वर्मा ने सबसे ज्यादा 55 रन बनाए। उनके अलावा इस मैच में कप्तानी कर रहीं स्मृति मंधाना ने 47 और जेमिमाह रोड्रिग्स ने नाबाद 35 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से रुमाना अहमद ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए।

भारत ने इसके साथ ही बांग्लादेश को 59 रन से हरा दिया है। शैफाली ने बैटिंग के बाद बॉलिंग में भी दमदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में केवल 10 रन देकर दो विकेट हासिल किया।  160 के लक्ष्य का पीछा कर रहीं बांग्लादेश ने धीमी शुरुआत के बाद 69 के स्कोर तक अपने तीन विकेट गंवा दिए हैं। निगार सुल्ताना और ऋतु मोनी क्रीज पर मौजूद हैं। 17 ओवर के बाद टीम का स्कोर तीन विकेट पर 80 रन है।  5 ओवर के बाद मेजबान टीम ने बिना किसी नुकसान के 21 रन बना लिए हैं। मुर्शीदा ख़ातून और फरजाना हक की ओपनिंग जोड़ी क्रीज पर मौजूद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *