September 23, 2024

जिला पंचायत के निर्वाचित सदस्यों को कलेक्टर ने बांटे विजयी प्रमाण-पत्र

0

उमरिया
जिला पंचायत सदस्यों के निर्वाचन का सारणीयन 15 जुलाई को जिला पंचायत कार्यालय उमरिया में कलेक्टर एवं रिटर्निग आफीसर संजीव श्रीवास्तव की उपस्थिति में किया गया।जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 01 से  अन्नू सिंह को, वार्ड क्रमांक 02 से  सावित्री चौधरी,वार्ड क्रमांक 03 से अनुजा पटेल, वार्ड क्रमांक 04 से सावित्री सिंह, वार्ड क्रमांक 05 से  केशव वर्मा, वार्ड क्रमांक 06 से मनोहर मरावी, वार्ड क्रमांक 07 से ओंमकार सिंह, वार्ड क्रमांक 08 से मीना सिंह, वार्ड क्रमांक 09 से बेला सिंह सैयाम तथा वार्ड क्रमांक 10  हेमराज बैगा को विजयी होने का प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी, मास्टर ट्रेनर सुशील मिश्रा, परियोजना अधिकारी जिला पंचायत एच.पी शुक्ला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

जनपद पंचायत करकेली से निर्वाचित सदस्य
रिटर्निग आफीसर जनपद पंचायत करकेली द्वारा निर्वाचित जनपद पंचायत सदस्यों को विजयी होने का प्रमाण पत्र वितरित किया गया, जिसमें निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 1 से सरिता सिंह को, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 2 से देशराज सिंह, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 3 से प्रियंका सिंह को, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 4 से मनीषा यादव को, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 5 से बीरेंद्र द्विवेदी को, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 6 से चंदन सिंह को, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 7 से नीलम सिंह को, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 8 से लक्ष्मी बाई मिश्रा को, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 9 से मदन सिंह मरावी को, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 10 से नीलम बैगा को, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 11 से महावीर महरा को, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 12 से संतराम सिंह को, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 13 से प्रेम बाई को, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 14 से रंजना  सिंह को, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 15 से सुखसेन कोल को, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 16 से नवीन कठौतिया को, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 17 से राजू बैगा को, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 18 से सुलोचना बाई को, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 19 से राधा झारिया को, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 20 से भूपेंद्र सिंह को, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 21 से विन्द्रा सिंह को, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 22 से पूनम साहू को, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 23 से पूजा बैगा को, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 24 से कांती देवी को तथा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 25 से लल्ली बाई को विजयी होने का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

जनपद पंचायत पाली से निर्वाचित सदस्य
 रिटर्निग आफीसर जनपद पंचायत पाली द्वारा निर्वाचित जनपद पंचायत सदस्यों को विजयी होने का प्रमाण पत्र वितरित किया गया, जिसमें निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 1 से लालमन सिंह को, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 2 से सोमवती बैगा , निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 3 से कलावती प्रजापति को, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 4 से रूपा त्रिपाठी को, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 5 से रामवती बैगा को, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 6 से संध्या सिंह तेकाम को, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 7 से सरस्वती बाई को, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 8 से पूनम बैगा को, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 9 से सुरेश महाबीर को, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 10 से शिवाकांत जायसवाल को, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 11 से मनीष सिंह को, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 12 से गनपत बैगा को, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 13 से धूप सिंह को, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 14 से अर्चना मिश्रा को तथा  निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 15 से अवधेश प्रताप सिंह को विजयी होने का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

जनपद पंचायत मानपुर से निर्वाचित सदस्य
रिटर्निग आफीसर जनपद पंचायत मानपुर द्वारा निर्वाचित जनपद पंचायत सदस्यों को विजयी होने का प्रमाण पत्र वितरित किया गया, जिसमें निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 1 से नरोत्तम यादव को, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 2 से उमेश शर्मा , निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 3 से प्रतिभा चर्तुवेदी को, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 4 से ममता सिंह को, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 5 से पप्पू सेन को, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 6 से विजय द्विवेदी को, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 7 से चंद्रकली ंिसह को, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 8 से अमर बहादुर सिंह को, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 9 से हीरालाल यादव को, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 10 से धानू प्रजापति को, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 11 से रोशनी सिंह को, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 12 से पूजा चर्तुर्वेदी को, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 13 से हीरा बाई को, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 14 से सावित्री सिंह को, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 15 से बेला बाई को, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 16 से धु्रव सिंह को, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 17 से कृष्णा सिंह को, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 18 से लक्ष्मण सिंह को, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 19 से माया सिंह को, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 20 से हरी सिंह को, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 21 से निवेदन कुमार को, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 22 से चंद्रवती सिंह को, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक को विजयी होने का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed