SP ने TI को किया सस्पेंड: पुलिस की आंखों में धूल झोंककर फरार होने वाला आरोपी गिरफ्तार
शहडोल
मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में पुलिस अभिरक्षा से फरार 307 के आरोपी मामले में एसपी ने बड़ी कार्रवाई की है. 1 एसआई, 2 एएसआई एक आरक्षक के बाद टीआई को भी सस्पेंड कर दिया है. अब 4 पुलिसकर्मी के निलंबन के बाद आरोपी बबलू बैगा को गिरफ्तार कर लिया गया है.एमपी प्रतीक कुमार ने लापरवाही बरतने पर 14 जनवरी को एसआई गोविंद भगत, एएसआई राम नाथ संत, एएसआई बम भोला और आरक्षक सुनील के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई थी. गंभीर लापरवही बरतने पर यह कार्रवाई की गई थी.
24 घंटे बीत जाने के बाद भी कोतवाली पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लग पाया, तो आज एसपी ने कोतवाली थाना प्रभारी रत्नाम्बर शुक्ला को भी सस्पेंड कर दिया. अब इन सब कार्रवाई के बाद पुलिस अभिरक्षा से भागे 307 के आरोपी बबलू बैगा को शहड़ोल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.