November 26, 2024

बिजुरी, कोतमा, बरगवां (अमलाई) नगरीय निकायों के अध्यक्ष/ उपाध्यक्ष का निर्वाचन 17 अक्टूबर को

0

कलेक्टर ने नियुक्त किए पीठासीन अधिकारी

अनूपपुर
जिले के 3 निकायों में संपन्न पार्षद पद के निर्वाचन के पश्चात इन निकायों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के निर्वाचन हेतु मध्य प्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 45 के अधीन पार्षद के निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने की तारीख से 15 दिवस के भीतर निर्वाचित पार्षदों के सम्मिलन बुलाया जाकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नियुक्त अधिकारी की अध्यक्षता में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया सम्पन्न कराए जाने के निर्देश के तारतम्य में मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी राजपत्र ( असाधारण) प्राधिकार से प्रकाशित क्रमांक 550 भोपाल दिन मंगलवार दिनांक 04 अक्टूबर 2022 में जिला अनूपपुर की नगरीय निकाय कोतमा, बिजुरी, वरगंवा (अमलाई) के नव निर्वाचित पार्षदों की अधिसूचना प्रकाशित कर दी गयी है जिला अंतर्गत नगर पालिका परिषद् बिजुरी एवं कोतमा तथा  नगर परिषद् बरगवां (अमलाई)में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचन सम्पन्न कराये जाने हेतु सोमवार 17 अक्टूबर 2022 तिथी सुनिश्चित की गई है एवं अध्यक्ष (पीठासीन अधिकारी) सहायक पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना द्वारा कर दी गई है जारी आदेश के मुताबिक नगरीय निकाय बिजुरी के लिए पीठासीन अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री विजय डेहरिया सहायक पीठासीन अधिकारी नायब तहसीलदार श्री आदित्य द्विवेदी नगरीय निकाय कोतमा हेतु पीठासीन अधिकारी एसडीएम कोतमा श्री एमआर कोल सहायक पीठासीन अधिकारी तहसीलदार श्री ईश्वर प्रधान बरगवां (अमलाई) नगरीय निकाय में पीठासीन अधिकारी एसडीएम अनूपपुर श्री कमलेश पुरी तथा सहायक पीठासीन अधिकारी तहसीलदार श्री भागीरथी लहरें नियुक्त किए गए हैं कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने संबंधित मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को नवनिर्वाचित पार्षदों को अध्यक्ष /उपाध्यक्ष निर्वाचन तिथि की लिखित सूचना देकर पावती उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *