भारत- अफ्रीका मुकाबले के लिए DMRC ने मेट्रो टाइम में किया फेरबदल
नई दिल्ली
भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा एक दिवसीय मुकाबला मंगलवार यानी 11 अक्टूबर को दोपहर 1.30 पर शुरू शुरू होगा. ये मुकाबला डीडीसीए अरुण जेटली स्टेडियम में होना है. मैच देखने पहुंचने वाले दर्शकों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली मेट्रो ने मेट्रो टाइमिंग में बदलाव का फैसला किया है. मेट्रो नें दर्शकों की सुविधा के लिए सभी लाइनों पर अपनी आखिरी ट्रेन का के समय को बढ़ाने का फैसला लिया है.
भारत-दक्षिण अफ्रीका के तीन मैचों की वनडे सीरीज में फिलहाल दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं. भारत के तकरीबन हर मैच की तरह इस मैच में भीड़ उमड़ने की संभावनाएं है. यात्रियों की सहूलियतों को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने ट्रेन की टाइमिंग्स में बदलाव किया गया है.
भारत-अफ्रीका के मैच पर बादल का संकट
हालांकि, भारत और अफ्रीका मैच पर अभी से ही बारिश के बादल मंडराने लगे हैं. मंगलवार को राजधानी में 40 प्रतिशत तक बारिश का पूर्वानुमान है. पूरे दिन दिल्ली में बादल छाए रहने की संभावना 61 प्रतिशत है. राजधानी में धूप निकलने की उम्मीद बेहद कम है. हवाओं की गति भी 20 किमी प्रति घंटा रहेगी. अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान किया गया है.
दूसरे वनडे में मिली थी भारत को जीत
टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. सीरीज का दूसरा वनडे मैच रविवार (9 अक्टूबर) को रांची में खेला गया, जिसमें श्रेयस अय्यर और ईशान किशन की आतिशी पारी के बदौलत भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज की.