November 12, 2024

श्रीलंकाई क्रिकेटर का बुरा हाल, पेट्रोल की किल्लत के चलते नहीं जा पा रहा प्रैक्टिस करने

0

 नई दिल्ली
 
2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले श्रीलंकाई क्रिकेटर चमिका करुणारत्ने देश में चल रही पट्रोल की किल्लत से काफी परेशान है। इस वजह से वह अपनी नियमित प्रैक्टिस पर भी नहीं जा पा रहे हैं। दो दिन लाइन में खड़े रहने के बाद उन्होंने अपनी गाड़ी में तेल भरवाया है। न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए इस खिलाड़ी ने कहा 'सौभाग्य से दो दिनों तक लंबी कतार में रहने के बाद पेट्रोल मिल गया, भारी ईंधन संकट के कारण मैं अपने क्रिकेट अभ्यासों में भी नहीं जा पा रहा हूं।'
 
आजादी के बाद से ही ईंधन की भारी कमी के साथ-साथ पूरा देश आर्थिक संकट से जूझ रहा है। परेशान क्रिकेटर को भी नहीं पता कि क्या होगा, 'मैं ऐसे दिन आ रहा हूं क्योंकि दो अहम सीरीज और लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) के मैचों की घोषणा हो चुकी है।'

श्रीलंका को अगस्त में एशिया कप की मेजबानी करनी है, साथ ही देश की टी20 लीग की तारीख भी नजदीक आ रही है। करुणारत्ने ने कहा 'एशिया कप आ रहा है और एलपीएल भी इस साल निर्धारित है। मुझे नहीं पता कि क्या होगा क्योंकि मुझे अभ्यास के लिए कोलंबो और अलग-अलग जगहों पर जाना है और क्लब सीजन में भाग लेना है। ईंधन की कमी के कारण मैं प्रैक्टिस पर नहीं जा सकता.. दो दिन से मैं कहीं नहीं गया क्योंकि मैं पेट्रोल के लिए लंबी कतार में हूं। सौभाग्य से मुझे आज मिल गया लेकिन दस हजार रुपये का यह पेट्रोल अधिकतम दो से तीन दिन ही चलेगा।'
 
चमिका आगामी एशिया कप 2022 के लिए अपनी और श्रीलंकाई टीम की तैयारी के बारे में आश्वस्त हैं, लेकिन हाल के संकट की चिंता को भी दर्शाती हैं। उन्होंने कहा 'हम एशिया कप के लिए तैयार हैं और मुझे लगता है कि बड़े आयोजन के लिए, देश पर्याप्त ईंधन उपलब्ध कराएगा। हम ऑस्ट्रेलिया के साथ खेल रहे हैं और मैच अच्छे रहे। यहां तक ​​कि एशिया कप की तैयारी भी चल रही है।' बता दें, ऑस्ट्रेलिया के बाद अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम श्रीलंका दौरे पर है। पाकिस्तान इस दौरे पर दो मैच की टेस्ट सीरीज खेलने पहुंची है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *