समर्थन मांगने कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार खड़गे आज भोपाल प्रवास पर
भोपाल
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद के चुनाव के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे आज 12 भोपाल आएंगे. वे विशेष विमान से सुबह साढ़े 10 बजे भोपाल पहुंचेंगे. भोपाल प्रवास के दौरान खड़गे निर्वाचित प्रतिनिधियों से चर्चा करेंगे. बता दें कांग्रेस प्रमुख के चुनाव में अब केवल दो ही उम्मीदवार हैं.
पीसीसी में करेंगे पदाधिकारियों से चर्चा: प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री प्रभारी प्रशासन राजीव सिंह ने बताया कि मलिकार्जुन खड़गे आज दोपहर 11.30 बजे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में वरिष्ठ नेताओं एवं निर्वाचित प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधियों से चर्चा चर्चा करेंगे. इसके बाद वे दोपहर 1.30 बजे मीडिया से रुबरु होंगे. इसके बाद दोपहर 3 बजे वे दिल्ली रवाना हो जायेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 8 अक्टूबर थी, लेकिन किसी भी उम्मीदवार ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया, जिसके बाद अब अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे और सांसद शशि थरूर के बीच सीधा मुकाबला है. कांग्रेस प्रमुख के चुनाव में अब केवल दो ही उम्मीदवार हैं. केएन त्रिपाठी का नामांकन पहले ही निरस्त हो गया था.
चुनाव प्रचार में जुटे खड़गे: कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए वोटिंग 17 अक्टूबर को होनी है, उधर इसको लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. उन्होंने अपना चुनाव प्रचार अहमदाबाद से शुरू किया था और मुंबई के बाद मध्य प्रदेश आ रहे हैं. जहां पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और उनका समर्थन मांगेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष के लिए पार्टी के करीब 9000 प्रतिनिधि मतदान करेंगे. यह वह प्रतिनिधि हैं, जिन्हें प्रदेश कांग्रेस समितियों के सदस्य इन्हें डेलिगेट्स भी कहा जाता है.