September 28, 2024

राष्ट्रीय पत्रकार संगठन आईएफडब्ल्यूजे का एक दिवसीय समारोह संपन्न

0
  • पत्रकार है समाज का आईना.. कलेक्टर
  • सामाज के उत्थान में पत्रकारों की महती भूमिका.पुलिस अधीक्षक

खजुराहो
अंतर्राष्ट्रीय पत्रकार संगठन आईएएफडब्ल्यूजे का राष्ट्रीय सम्मेलन आज खजुराहो में हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में जिला कलेक्टर श्री संदीप जी आर और पुलिस अधीक्षक श्री सचिन शर्मा मौजूद रहे इस कार्यक्रम की अध्यक्षता आईएफडब्ल्यूजे के राष्ट्रीय अध्यक्ष अवधेश भार्गव ने की एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर परिषद अध्यक्ष अरुण पप्पू अवस्थी मौजूद रहे पत्रकारों को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना है इनके द्वारा मुझे छतरपुर जिले के विभिन्न क्षेत्रों की पल-पल की जानकारियां प्राप्त होती रहती हैं। समाज में व्याप्त अच्छाइयों और बुराइयों को उजागर करने का काम करता है। हम भी उनकी हर खबर और एक्टिविटी पर नजर रखते हैं। वहीं पुलिस अधीक्षक श्री सचिन शर्मा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के उत्थान में पत्रकारों की महती भूमिका है। कोरोना काल में जो बिना वैक्सीन के काम कर रहे थे वह पत्रकार थे जिन्हें ना कोई सुरक्षा और ना कोई शासकीय वेतन मिलती थी फिर भी वे अपनी जान जोखिम में डालकर कवरेज कर रहे थे हां यह बबलू जी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अवधेश भार्गव ने बताया कि उन्होंने सरकार से पत्रकार सुरक्षा कानून के लिए मांग की है एवं पत्रकारों के हित संबंध में कई बार उनके द्वारा दिल्ली और भोपाल में आंदोलन भी किए गए हैं सरकार ने उनकी मांगों को माना भी है और पत्रकारों के लिए बीमा योजना एवं पत्रकार पेंशन योजना के सहित कई मुद्दों पर सरकार से अपनी मांगे मनवान का काम किया है इस कार्यक्रम के आयोजक श्री देवेंद्र चतुर्वेदी के सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। इस कार्यक्रम में संगठन के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, संगठन के प्रदेश सचिव भास्कर पाठक आईसना के प्रदेश अध्यक्ष बंटी जैन आईसना के प्रदेश सचिव अविनाश तिवारी, संभागीय उपाध्यक्ष सुनील पांडे, वरिष्ठ पत्रकार राजीव शुक्ला, लक्ष्मी नारायण शर्मा, राधे यादव, मनीष खरे आदि मौजूद रहे। इस भव्य आयोजन में समाज सेवा के क्षेत्र में गौरव सिंह बघेल, बुंदेली सिंगर महिमा पटेल, समाज सेवा के क्षेत्र में अनुपम गुप्ता, सुम्मी अग्रवाल, राजू सिंह चौहान राजेंद्र सिंह सेंगर, एडवोकेट वीरेंद्र तिवारी, श्री जयराम त्रिवेदी, कुमारी पलक रिछारिया, पत्रकारिता के क्षेत्र में एएनआई के रिपोर्टर दुर्गेश शिवहरे,आदि का सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में शामिल होने देश के विभिन्न प्रांतों के अलावा छतरपुर पन्ना टीकमगढ़ आदि से पत्रकार शामिल हुए। आईएफडब्ल्यूजे के इस आयोजन में पत्रकारों के  हित संबंध में विचार विमर्श किया गया। पुलिस प्रशासन और पत्रकारों के बीच में तालमेल को बनाए रखने के लिए एवं जनता की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने के लिए पत्रकारों के द्वारा निरंतर किए जा रहे प्रयासों को लेकर इस बैठक का आयोजन किया गया था। इस सफल आयोजन का संचालन राजू सिंह चौहान के द्वारा किया गया। इसमें सभी पत्रकार एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *