प्रदेश में कार्यरत अंशकालीन कर्मचारियों की एक सूत्रीय मांग को लेकर सौपा ज्ञापन
डिंडौरी
मध्यप्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ जिला शाखा डिण्डौरी द्वारा प्रदेश एवं जिला स्तर पर वर्ष 1994-95 से लगातार शासन के विभिन्न विभागों में लगभग 20000 अंशकालीन कर्मचारी कार्यरत हैं, जैसे आदिवासी विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आयुष विभाग एवं अन्य विभागों में अपनी सेवाएँ दे रहे हैं विशेषकर आदिवासी विभाग अंतर्गत छात्रावास, स्कूलों, कार्यालयों में कार्यरत हैं।
शासन से निर्धारित मजदूर मद से 5000 (पाँच हजार रुपए मात्र) मासिक मानदेय दिया जाता है, उन अंशकालीन कर्मचारियों को कभी भी सेवा से पृथक कर दिया जाता है जिससे उन्हें एवं उनके परिवार का पालन पोषण करने में भारी कठिनाईयों का सामना करना पडता है एवं उन्हें शासन के किसी योजना का लाभ भी नहीं दिया जाता है। प्रदेश में कार्यरत अंशकालीन कर्मचारी भाई बहनों को स्थाईकर्मी या दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी घोषित किया जाए ताकि उनके भविष्य व परिवार सुरक्षित हो सकें।