प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना कार्ययोजना प्रस्ताव का अनुमोदन
रायपुर
प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना अंतर्गत् वित्तीय वर्ष 2022-23 की डी. पी. आर कार्ययोजना का प्रस्ताव जिसमें बायोफ्लॉक, लाईव फिश वेंडिग सेंटर, स्वयं की भूमि में तालाब निर्माण, सजावटी मछली पालन केंद्र योजना, फिश फिड मिल स्थापना योजनाओं का अनुमोदन जिला स्तरीय समन्वय समिति द्वारा किया गया।
कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश छिकारा, वरिष्ठ वैज्ञानिक इन्दिरा गांधी कृषि विश्व विद्यालय रायपुर, अध्यक्ष मत्स्य सहकारी समिति कोटा , समिति के सदस्य एवं मत्स्य पालन के अधिकारी उपस्थित थे।