अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर जिला स्वास्थ्य विभाग ने किया बालिकाओं को सम्मानित
रायपुर
अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिला स्वास्थ्य विभाग रायपुर द्वारा विभिन्न विद्यालयो के उत्कृष्ट कार्य करने वाली बालिकाओं एवं स्वास्थ्य विभाग के केवल बालिकाओं के माता-पिता को मोमेन्टो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश चौधरी के मार्गदर्शन में एवं डॉ. पी.के गुप्ता सिविल सर्जन, डॉ. संजीव वोहरा नोडल अधिकारी पी.सी.पी.एन.डी.टी., डॉ. एस. के. सिन्हा नोडल अधिकारी, श्री मनीष मैजरवार जिला कार्यक्रम प्रबंधक, डॉ. प्रगति जायसवाल जिला सलाहकार पी.सी. पी.एन.डी.टी. सहित अन्य चिकित्सा अधिकारी एवं कर्मचारी की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डॉ. प्रीति इजाददार ने विभिन्न स्कूलों से आयी बालिकाओं को डाईट कॉन्सलिंग एवं अच्छे मानसिक स्वास्थ्य की जानकारी दी। डॉ. प्रगति जायसवाल ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस हर साल 11 अक्टूबर को मनाया जाता हैं, इस दिन को मनाने का मूल उद्देश्य बालिकाओं के सामने आने वाली चुनौतियों और उनके अधिकारो के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।
सिविल सर्जन डॉ. पी. के. गुप्ता ने बेटियों के महत्व के बारे में बताया और कहा कि उनकी दो बेटिया है, जो 100 बेटों के बराबर है। श्री मनीष मैजरवार ने बालिकाओं को विभिन्न खेल खेलवायें एवं उनके ऊँचे सपनो एवं महत्वकांक्षाओं के बारे में बात की और आवश्यकता पडने पर स्वास्थ्य विभाग से सहायता देने की बात कहीं। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों से आयी बालिकाओ एवं अभिभावको के द्वारा कविताये, गीत एवं अन्य प्रस्तुति दी गई। सभी विकासखंडों में भी उत्कृष्ठ कार्य करने वाली बालिकाओं को सम्मानित किया गया।