रेसुब ने दो अतंर्राज्यीय तस्करों को पकड़ा डेढ लाख मूल्य का गांजा जप्त
रायपुर
रेलवे सुरक्षाबल की टीम ने मुखबीर की सूचना पर स्टेशन परिसर से दो अतंर्राज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया तथा उनके पास से 30 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त किया जिसका मूल्य डेढ़ लाख रुपए बताया गया है। बाद में रेलवे सुरक्षाबल ने पकड़े गये आरोपियों रेलवे पुलिस (जीआरपी) के हवाले कर दिया।
जो जानकारी मिली है उसके अनुसार रेलवे सुरक्षाबल की टीम मुखबीर ने सूचना दी कि दो संदिग्ध व्यक्ति ट्रेन से रायपुर आये हैं इस सूचना पर रेलवे सुरक्षाबल की टीम ने सघन जांच शुरू की और रेलवे स्टेशन रायपुर के मेन गेट के सामने गार्डन के पास से थाना- महेवा घाट, जिला- कौशाम्बी (उ. प्र.) निवासी 33 वर्षीय सर्वेश कुमार सिंह और 52 वर्षीय सुनील त्रिपाठी को पकडा। सर्वेश कुमार के पास से हरे रंग के पालीथीन मे रखा 17 पैकेट मादक पदार्थ गांजा जिसका कुल वजन- 17 किलोग्राम जिसकी अनुमानित कीमत रु 85000/जप्त किया। वहीं सुनील त्रिपाठी के पास से ग्रे कलर के ट्रॉली बैग में सफेदप्लास्टिक पॉलिथीन में भरे पैकेट मादक पदार्थ गांजाजिसका कुल वजन- 13 किलोग्राम जिसकी अनुमानित कीमत रु 65000/जप्त किया।
पूछताछ में पकडे गये दोनों आरोपी ने बताया कि बरामद गांजा को रेल मार्ग से प्रयागराज होते हुऐ कौशाम्बी (उ. प्र) बेचने लेकर जा रहे थे और पकडे गये।पकड़े गये आरोपियों व जप्तशुदा मादक पदार्थ गांजा सहित संपूर्ण कागजात के साथ शासकीय रेल पुलिस रायपुर को सुपुर्द किये।