सीएम के लाइव प्रसारण के साथ साथ संवल योजना के 150 प्लस हितग्राहियो को किया गया लाभान्वित
सीधी
सीधी जिले के सिंहावल जनपद पंचायत के सामुदायिक भवन सिंहावल में संबल 2.0 योजना को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का लाइव प्रसारण कार्यक्रम देखने की व्यवस्था सामुदायिक भवन मे की गई थीं। जहां जनपद पंचायत सिहावल के अध्यक्ष राजकुमारी सिंह, ज़िला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमान सिह, जनपद उपाध्यक्ष मनोज सिंह चन्देल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनिल तिवारी, रमेश पटेल कार्यवाहक ब्लॉक अध्यक्ष सिहावल, रामदयाल पटेल पूर्व उपाध्यक्ष कृषि उपज मंडी, एवं जनपद सदस्य बघोर इकवाल अन्सारी, सहित उपयत्री और अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ साथ पंचायत कर्मियों के बीच सम्पन्न हुआ लाईव प्रसारण। साथ ही सिंहावल ब्लांक मे टोटल 183 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। जिसमें 176 संवल के हितग्राहियों को तो कर्मकार के 7 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।
वहीं अधिकारी कर्मचारीयों एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा मुख्यमंत्री के संवल योजना सहित अन्य योजनाओं के संबंध में ग्रामीणो को वृस्तित जानकारी दी गई। वही कार्यक्रम में आए सभी हितग्राही एवं ग्रामीणो के लिए नास्ते की व्यवस्था जनपद स्तर से की गई थीं।