November 25, 2024

Warm-up Match India vs Western Australia: इस सुपरफास्ट गेंदबाज के सामने विराट कोहली और रोहित शर्मा की होगी अग्निपरीक्षा!

0

 नई दिल्ली
 
भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के तहत आज वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा वॉर्म-अप मैच खेलेगी। पहला वॉर्म-अप मैच भारत ने 13 रनों से जीता था, लेकिन उस मैच में विराट कोहली नहीं खेले थे। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने इस वॉर्म-अप मैच के लिए लांस मौरिस को टीम में शामिल किया है, जो अपनी तेज गेंदबाजी के लिए मशहूर हैं। मौरिस ने भले ही अभी इंटरनेशनल डेब्यू नहीं किया है, लेकिन बिग बैश लीग और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपनी गेंदबाजी से तबाही मचा चुके हैं। ऐसे में विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा की उनके सामने अग्निपरीक्षा हो सकती है।

 24 साल के इस तेज गेंदबाज को पहले वॉर्म-अप मैच में आराम दिया गया था, लेकिन दूसरे मैच में वह खेल सकते हैं। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने हाल ही में शेफील्ड शील्ड में न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ पांच विकेट लिए थे। इसके अलावा वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया टीम से जोश फिलिप भी जुड़े हैं।

 मौरिस और फिलिप को रिचर्ड्सन और आरोन हार्डी की जगह टीम में जगह दी गई है। सूर्यकुमार यादव पहले वॉर्म-अप मैच में पचासा ठोकने वाले इकलौते भारतीय थे। इस मैच में भी उन पर नजर होगी। वह जबर्दस्त फॉर्म में हैं, इसके अलावा देखना होगा कि विराट कोहली किस तरह से बल्लेबाजी करते हैं। रोहित शर्मा के पास भी फॉर्म वापसी का यह सुनहरा मौका होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *