‘पहली बार वर्ल्ड कप विनर होगा BCCI का अध्यक्ष’, रवि शास्त्री की खुशी का ठिकाना नहीं
बीसीसीआई के अगले अध्यक्ष के तौर पर रोजर बिन्नी (BCCI Next President Roger Binny) का नाम सबसे आगे लग रहा है और भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री इस बात से काफी खुश हैं। उनका मानना है कि एक विश्व कप विजेता को अध्यक्ष होना चाहिए। शास्त्री भी उस टीम का हिस्सा थे जिसने वर्ल्ड कप 1983 में जीत हासिल की थी। रोजर बिन्नी और रवि शास्त्री एक दूसरे के टीम मेट्स हैं। मजेदार बात यह है कि जब सौरव गांगुली बीसीसीआई चीफ बने थे तब शास्त्री का मजाक बनाने के लिए फैंस ने कई मीम्स भी वायरल की थी।
बोर्ड जल्द ही अपने अगले प्रेसीडेंट को देखेगा
अब दादा की विदाई का समय बताया जा रहा है और बोर्ड जल्द ही अपने अगले प्रेसीडेंट को देखेगा। मुंबई प्रेस क्लब में बुधवार को बातचीत करते हुए शास्त्री ने बताया, मैं खुश हूं रोजर का नाम सामने आया। वह वर्ल्ड कप में मेरे साथ टीम में थे। वे कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के प्रेसीडेंट भी रह चुके हैं, अब वे बीसीसीआई अध्यक्ष बनने की ओर बढ़ रहे हैं। मैं बहुत खुश हूं क्योंकि बीसीसीआई में पहली बार वर्ल्ड कप विजेता अध्यक्ष होगा।
रवि शास्त्री की खुशी का ठिकाना नहीं
शास्त्री ने कहा है कि बिन्नी बोर्ड में नई चीजें कर सकते हैं। सौरव गांगुली का कार्यकाल मिलाजुला रहा है क्योंकि बोर्ड की इस बात को लेकर आलोचना भी हुई कि उसने देश में महिला क्रिकेट को बेहतर तरीके से हैंडल नहीं किया। हालांकि गांगुली और जय शाह की जुगलबंदी के दौरान बीसीसीआई ने आईपीएल के अधिकारों को ऊंची दरों में बेचने में भी कामयाबी हासिल की।
जिंदगी में कुछ भी परमानेंट नहीं होता
शास्त्री आगे कहते हैं, मैंने मीडिया में पढ़ा है कि प्रेसीडेंट के तौर पर दूसरा कार्यकाल किसी को नहीं मिला। तो चीजें इसी तरह से रही तो ये दूसरे क्रिकेटर के लिए अवसर होगा। जिंदगी में कुछ भी परमानेंट नहीं होता और आप कुछ चीजों को लंबे समय तक कर सकते हैं और फिर आगे बढ़ना होता है। जो मैं आज कर रहा हूं वो हमेशा नहीं करूंगा। नए लोग आ जाएंगे, वो काम संभाल लेंगे। एक तरह से यह अच्छा है। शास्त्री कहते है कि बिन्नी खुद एक क्रिकेटर रह चुके हैं, उनके लिए खिलाड़ियों का हित सर्वोपरी होगा। वे टॉप टियर की जगह पर जमीनी स्तर पर काम करना चाहेंगे। सबसे पहले घरेलू क्रिकेट है, मुझे लगता है इस पर काफी ध्यान दिया भी गया है, लेकिन और भी ज्यादा ध्यान दिया जा सकता है।
बीसीसीआई अध्यक्ष बनकर नई लोकप्रियता मिल सकती है
वैसै दादा की विदाई उनके फैंस के लिए दुखदाई हो सकती है क्योंकि रिपोर्ट्स बताती हैं कि सौरव अभी अपना कार्यकाल जारी रखना चाहते थे। उनको इसके बदले में आईपीएल चेयरमैन का पद भी ऑफर किया गया पर उन्होंने अस्वीकार कर दिया। दूसरी और रोजर बिन्नी ऐसे शख्स हैं जिनको अभी भी बहुत से क्रिकेट फैंस नहीं जानते हैं। बिन्नी का बेहतरीन काम 1983 के वर्ल्ड कप में किया गया उनका प्रदर्शन है जिसके लिए फैंस उनको याद रखते आए हैं। हालांकि उनको बीसीसीआई अध्यक्ष बनकर नई लोकप्रियता मिल सकती है।