सस्ते में कर सकेंगे हवाई यात्रा, यूपी के आठ शहरों के लिए उड़ानें शुरू होंगी
लखनऊ
रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम अन्तर्गत यूपी के आठ शहरों के लिए सस्ती उड़ानें शुरू होंगी। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इसके लिए गुरुग्राम की विमानन कंपनी को लाइसेंस दिया है। अब उड़ानों का शेड्यूल जारी होगा। कंपनी 19 सीटर विमान उड़ाएगी।
केन्द्र सरकार की उड़ान योजना के अन्तर्गत इनका किराया आम आदमी को ध्यान में रखकर तय होगा। रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम (आरसीएस) के महाप्रबंधक अतुल्य अग्रवाल के मुताबिक एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से कंपनी को भेजे स्वीकृतिपत्र अनुसार लखनऊ, प्रयागराज, आजमगढ़, चित्रकूट, वाराणसी, म्यूरपुर कोरबा, मुरादाबाद, श्रावस्ती के बीच उड़ानें शुरू होंगी। गाजियाबाद हिंडन एयरपोर्ट से एक उड़ान बठिंडा की होगी। कुल 15 नियमित उड़ानें छोटे-बड़े शहरों के बीच सम्पर्क का जरिया बनेंगी। आरसीएस योजना के अन्तर्गत छोटे शहरों को विमान सेवाओं से जोड़ने का लक्ष्य है।
संभल कर कदम बढ़ा रही सरकार पूर्व में कुछ विमानन कंपनियों ने निराश किया। एक कंपनी के दो विमान लखनऊ में तीन साल तक धूल खाते रहे, लेकिन उड़ान शुरू नहीं हो सकी। अलायंस एयर, प्रमुख निजी कंपनी इंडिगो के छोटे विमान चल रहे हैं।