CM चौहान ने आज रीवा जिले की समीक्षा बैठक में कहा,बेईमानों को सेवा से पृथक करो। FIR करो, जेल भेजो।
भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज रीवा जिले की समीक्षा बैठक की। वे वीडियो कॉन्फरेंसिंग के जरिए रीवा जिले के अधिकारियों से जुड़े। सरकारी योजनाओं में रिश्वत मांगने वालों पर CM सख्त दिखे। उन्होंने कहा- ऐसे बेईमानों को सेवा से पृथक करो। FIR करो, जेल भेजो।
प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा में अधिकारियों ने CM को बताया कि शहरी आवास रीवा नगर निगम में 4300 स्वीकृत हुए हैं। 800 मकान अभी अधूरे हैं। 83,928 ग्रामीण एरिया में आवास स्वीकृत हुए हैं। 78551 का काम पूरा हो चुका है।
CM ने कहा, लोगों के मकान बन जाएं, ये हमारी ड्यूटी है। CM हेल्पलाइन में 696 शिकायत है, अनुचित राशि आदि मांगने की। ऐसे बेईमानों को सेवा से पृथक करो। करप्शन के मामले में जीरो टोलरेंस की नीति अपनाओ, किसी भी बेईमान को मत छोड़ो। मुख्यमंत्री ने हनुमना में बिजली वितरण में लापरवाही में सब इंजीनियर के कार्यों की जांच और सस्पेंड करने के निर्देश दिए।