November 25, 2024

बुरहानपुर की तर्ज पर जल जीवन मिशन का काम जल्द पूरा करे : CM शिवराज

0

भोपाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के सभी जिलों में बुरहानपुर की तर्ज पर जल जीवन मिशन का काम जल्द पूरा करने और हर घर को जल देने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि मैदानी अमले के काम में तेजी लाकर इस काम को जल्द से जल्द पूरा कराने के लिए कलेक्टर काम करें और जरूरत के मुताबिक तकनीक और रणनीति का इस्तेमाल करें। सीएम चौहान ने ये बातें राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यशाला में कहीं। इसके पहले उन्होंने यहां लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।  गुरुवार को हर घर जल योजना के अंतर्गत अभियंताओं और मैदानी अमले का मार्गदर्शन, प्रोत्साहन और उत्प्रेरण पर राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में हुआ। इसमें राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित हुए बुरहानपुर जिले के कलेक्टर प्रवीण सिंह अधयक ने बताया कि कैसे जिले में हर घर जल की व्यवस्था की गई। इसके लिए क्या रणनीति अपनाई गई और दूसरे जिलों में किस तकनीक व रणनीति का इस्तेमाल कर शहरी व ग्रामीण इलाकों में हर घर जल पहुंचाया जा सकता है।

राष्ट्रपति से मिली ट्रॉफी सीएम को सौंपी
कार्यशाला में सीएम शिवराज और पीएचई राज्य मंत्री बृजेन्द्र सिंह यादव को अपर मुख्य सचिव पीएचई मलय श्रीवास्तव व कलेक्टर बुरहानपुर प्रवीण सिंह की ओर से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा सौंपी गई ट्राफी व प्रशस्ति पत्र सौंपा गया। यह पुरस्कार इसी माह दो अक्टूबर को बुरहानपुर को जल जीवन मिशन में देश भर में अव्वल आने पर यह सम्मान मिला था। 22 जुलाई 2022 को भारत सरकार द्वारा हर घर जल सर्टिफाइड जिला घोषित किया गया था। जिले के हर गांव को भी ग्राम सभाओं द्वारा हर घर जल सर्टिफाइड किया गया था। इसके लिए मिशन की ओर से निर्धारित किए गए 254 अंकों में से बुरहानपुर जिला हर कसौटी पर 254 अंकों के साथ 100 फीसदी खरा उतरा था। 15 अगस्त 2019 से शुरू हुए इस अभियान तो बुरहानपुर जिले में मार्च 2021 में हासिल किया। बुरहानपुर में सभी गाँव ने ग्राम सभाएँ आयोजित कर सत्यापित किया है कि उनके सभी घरों, शालाओं और आँगनवाड़ियों में सुरक्षित पीने का पानी सही मात्रा में नियमित रूप से मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *