November 28, 2024

17वीं ऑल इंडिया आई पी एस सी बॉयज शूटिंग चैंपियनशिप 2022-23 का समापन

0

रायपुर

सत्रहवीं आॅल इंडिया आईपीएससी बॉयज शूटिंग प्रतियोगिता वर्ष 2022-23 का समापन स्थानीय राजकुमार कॉलेज, रायपुर के जशपुर हॉल में 13अक्टूबर 2022 को दोपहर 12बजे सम्पन्न हुआ। इस भव्य आयोजन में देश के सुप्रसिद्ध 13 विद्यालयों के 200 खिलाड़ी विद्यार्थी भाग लिया 7

मुख्य अतिथि राजा श्री टी सी देब, चेयरमैन, मैनेजिंग कमेटी, राजकुमार कॉलेज सोसायटी के इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा – खेल हमारे जीवन का अभिन्न और आवश्यक हिस्सा है। खेल, चाहे टीम आधारित हो या व्यक्तिगत, हार जीत जीवन के मर्म को समझाते हैं, निराशा से लड?ा और आशा को बल देते हैं। मुख्य अतिथि राजा श्री टी सी देब ने आए हुए सभी खिलाडि?ों को बधाई दी और प्रतियोगिता के समापन की घोषणा की। इस शुभ अवसर पर राजकुमार कॉलेज, रायपुर की प्रबंध समिति के सम्मानित सदस्य, शिक्षक गण एवम् पालक उपस्थित थे। प्राचार्य कर्नल अविनाश सिंह ने 17 वें बॉयज शूटिंग प्रतियोगिता के समापन अवसर पर सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी साथ ही आई. पी. एस. सी. के अधिकारियों, श्री डी के शुक्ला, ढ्ढस्स्स्न चीफ जूरी, श्री वी.गणेश मेनेजर, द अमर्ल्ड हाइट्स इंटर नेशनल स्कूल, इंदौर, श्री करुणाकरण खेल अधिकारी और उप प्राचार्य शिवेंद्रनाथ शाहदेव और समस्त कार्यक्रम से जुड़े अधिकारियों एवम् स्टाफ का धन्यवाद व्यक्त किया।

प्रतियोगिता के परिणाम
प्रथम स्थान – द एमर्ल्ड हाइट्स इंटर नेशनल स्कूल, इंदौर ने 13 स्वर्ण पदक, 8 रजत पदक, 4 कांस्य पदक
द्वितीय स्थान – मेवो कॉलेज, अजमेर ने 5 रजत पदक, 6 कांस्य पदक
तृतीय स्थान – राजकुमार कॉलेज, रायपुर ने 3 स्वर्ण पदक,1रजत पदक, 1 कांस्य पदक
चतुर्थ स्थान – डेली कॉलेज, इंदौर ने 2 रजत पदक, 7 कांस्य पदक
पांचवां स्थान – यादविंद्र पब्लिक स्कूल, पटियाला ने 1 स्वर्ण पदक और 1 रजत पदक
छठवां स्थान – डी पी एस आर के पुरम, दिल्ली ने 1 स्वर्ण पदक और 1 रजत पदक ।।
पीप साइट एयर राइफल बॉयज अंडर 19
स्वर्ण पदक – प्रथम स्थान – द एमर्ल्ड हाइट्स इंटर नेशनल स्कूल, इंदौर
रजत पदक – द्वितीय स्थान -डेली कॉलेज, इंदौर
कांस्य पदक -तृतीय स्थान – मेवो कॉलेज, अजमेर
पीप साईट एयर राइफल बॉयज अंडर 17
स्वर्ण पदक – प्रथम स्थान – द एमर्ल्ड हाइट्स इंटर नेशनल स्कूल, इंदौर
रजत पदक – द्वितीय स्थान – राजकुमार कॉलेज, रायपुर
कांस्य पदक -तृतीय स्थान – मेवो कॉलेज, अजमेर
पीप साईट एयर राइफल बॉयज अंडर 14
स्वर्ण पदक – प्रथम स्थान – राजकुमार कॉलेज, रायपुर
रजत पदक – द्वितीय स्थान – द एमर्ल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल, इंदौर
कांस्य पदक -तृतीय स्थान – मेवो कॉलेज, अजमेर
ओपन साइट एयर राइफल बॉयज अंडर 19
स्वर्ण पदक – प्रथम स्थान -द एमर्ल्ड हाइट्स इंटर नेशनल स्कूल, इंदौर
रजत पदक – द्वितीय स्थान -मेवो कॉलेज, अजमेर
कांस्य पदक -तृतीय स्थान -डेली कॉलेज, इंदौर
ओपन साईट एयर राइफल बॉयज अंडर 17
स्वर्ण पदक – प्रथम स्थान – द एमर्ल्ड हाइट्स इंटर नेशनल स्कूल, इंदौर
रजत पदक – द्वितीय स्थान -मेवो कॉलेज, अजमेर
कांस्य पदक -तृतीय स्थान – डेली कॉलेज, इंदौर
ओपन साईट एयर राइफल बॉयज अंडर 14
स्वर्ण पदक – प्रथम स्थान – द एमर्ल्ड हाइट्स इंटर नेशनल स्कूल, इंदौर
रजत पदक – द्वितीय स्थान – मेवो कॉलेज, अजमेर
कांस्य पदक -तृतीय स्थान -डेली कॉलेज, इंदौर
एयर पिस्टल बॉयज अंडर 19
स्वर्ण पदक – प्रथम स्थान -द एमर्ल्ड हाइट्स इंटर नेशनल स्कूल, इंदौर
रजत पदक – द्वितीय स्थान – मेवो कॉलेज, अजमेर
कांस्य पदक -तृतीय स्थान -डेली कॉलेज, इंदौर
एयर पिस्टल बॉयज अंडर 17
स्वर्ण पदक – प्रथम स्थान -द एमर्ल्ड हाइट्स इंटर नेशनल स्कूल, इंदौर
रजत पदक – द्वितीय स्थान -डेली कॉलेज, इंदौर
कांस्य पदक -तृतीय स्थान – मेवो कॉलेज, अजमेर
एयर पिस्टल बॉयज अंडर 14
स्वर्ण पदक – प्रथम स्थान – द एमर्ल्ड हाइट्स इंटर नेशनल स्कूल, इंदौर
रजत पदक – द्वितीय स्थान -यादविंद्र पब्लिक स्कूल, पटियाला
कांस्य पदक -तृतीय स्थान – मेवो कॉलेज, अजमेर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *