September 29, 2024

प्रदेश के 6 जिलों के कालातीत किसान नगद खाद विक्रय व्यवस्था का लाभ प्राप्त कर सकेंगे

0
  • सहकारिता विभाग ने जारी किये निर्देश

भोपाल

प्रमुख सचिव सहकारिता के.सी. गुप्ता ने कमजोर वित्तीय स्थिति वाले जिला सहकारी केन्द्रीय बैंकों अथवा कालातीत प्राथमिक साख समितियों (पैक्स) के नियमित कृषकों को वर्ष 2022-23 की शेष अवधि में नगद में रासायनिक उर्वरक विक्रय किये जाने के निर्देश 13 सितम्बर 2022 को जारी किए थे।

सहकारिता विभाग द्वारा 13 अक्टूबर को जारी निर्देश में ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोक नगर, होशंगाबाद एवं हरदा जिलों में अब कालातीत किसानों को भी समिति स्तर से नगद खाद विक्रय की व्यवस्था रबी सीजन 2022-23 की शेष अवधि के लिए उपलब्ध होगी। इस अवधि के बाद मार्कफेड द्वारा संचालित वितरण केन्द्रों की संख्या में पर्याप्त वृद्धि करके पूर्ववत मार्कफेड स्तर से नगद विक्रय की व्यवस्था बनायी जाने के भी निर्देश दिए गए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *