September 29, 2024

विश्व दृष्टि दिवस पर एनएचएम कार्यालय में हुई 450 कर्मचारी-अधिकारियों की आँखों की जाँच

0

भोपाल

विश्व दृष्टि दिवस पर राज्य अंधत्व निवारण समिति ने साइट सेवर के सहयोग से एनएचएम मुख्यालय में आँखों की जाँच के लिए केम्प लगाया। कैम्प में 450 अधिकारी-कर्मचारियों की आँखों की जाँच की गई। इनमें 80 व्यक्ति की डायबिटिक रेटिनोपैथी की जाँच भी की गई और 170 व्यक्ति को चस्में प्रदान किये गये।

प्रोग्राम ऑफिसर राज्य अन्धत्व निवारण डॉ. अंशुल उपाध्याय ने बताया कि कैम्प में उप संचालक एवं नेत्र सर्जन डॉ. गगन कोले और साइट सेवर संगठन की प्रोग्राम ऑफिसर श्रीमती जयश्री कुमार ने आँखों की जाँच की। इस दौरान एनएचएम के सभाकक्ष में संगोष्ठी भी हुई। संगोष्ठी में आँखों की बीमारी से बचने के लिये बरती जाने वाली सावधानियाँ और आँखों की बीमारी के उपचार संबंधी चर्चा हुई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *