कलेक्टर तथा एसपी ने सड़क में उतरकर दिया हेलमेट लगाने का संदेश
रीवा
जिले भर में वाहन दुर्घटनाओं को सीमित करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशों के परिपालन में दोपहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट का उपयोग अनिवार्य किया गया है। कलेक्टर मनोज पुष्प तथा पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने शहर का भ्रमण कर विभिन्न स्थानों में दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने का संदेश दिया।
कलेक्टर ने छात्रों से कहा कि हेलमेट आपकी सुरक्षा के लिए है न कि किसी चालान या कार्यवाही से बचने के लिए है। हेलमेट का उपयोग करने से दुर्घटना होने पर दोपहिया वाहन चालक की जान बचती है। हेलमेट न लगाकर छोटी सी लापरवाही से हम अपना जीवन संकट में डाल देते हैं। हमारा आप सभी से निवेदन है कि अपने और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहनें। कलेक्टर ने कॉलेज के प्राचार्यों को दोपहिया वाहन का उपयोग करने वाले सभी विद्यार्थियों को हेलमेट का अनिवार्य रूप से उपयोग कराने के निर्देश दिए।