November 25, 2024

लेडी ड्रग सप्‍लायर के खिलाफ गोरखपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बेटी-दामाद के नाम दर्ज साढ़े 13 करोड़ की सम्‍पत्ति जब्‍त

0

गोरखपुर
 
गोरखपुर पुलिस ने गुरुवार को स्मैक कारोबारी किशुनी कुमारी उर्फ 'पंडिताइन' के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। पुलिस और प्रशासन की टीम ने ‘पंडिताइन’ और उसके बेटी-दामाद के नाम से दर्ज करीब 13 करोड़ 52 लाख 50 हजार की सम्पत्ति को कुर्क कर लिया। शाहपुर इलाके में दो मंजिला मकान और दुकान के रूप में अवैध कमाई से यह सम्पत्ति बनाई गई थी। पुलिस अफसरों के मुताबिक नशे के मामले में यूपी की अब तक की यह सबसे बड़ी जब्ती की कार्रवाई है।

ड्रग्स के नशे के कारोबार में गोरखपुर की किशुनी कुमारी उर्फ ‘पंडिताइन’ का प्रमुख नाम है। राजघाट के चकरा अव्वल निवासी किशुन कुमारी ने ही गोरखपुर में स्मैक के नशे की शुरुआत की थी। राजघाट इलाके में वर्ष 2000 के दशक में उसने नशे का यह धंधा शुरू किया और काफी युवाओं का स्मैक के नशे की लती बना दी। राजघाट थाने से पहली बार उसके ऊपर वर्ष 2008 में गैंगस्टर की कार्रवाई हुई थी जिसमें टीपी नगर के मकान को भी वर्ष 2008-09 में प्रशासन ने जब्त किया था। बाद में उसने शाहपुर इलाके के खरैया पोखरा बशारतपुर में अपना नया ठिकाना बनाया लेकिन यहां भी उसका धंधा बंद नहीं हुआ। 31 अगस्त 2022 को उसकी हिस्ट्रीशीट खोली गई थी।

‘पंडिताइन’ के ऊपर राजघाट, कोतवाली और शाहपुर में मिलाकर कुल 15 मुकदमे दर्ज हैं। उसके ऊपर वर्ष 2017 में शाहपुर पुलिस ने गैंगेस्टर की कार्रवाई की थी। उसी मामले में गुरुवार को जिलाधिकारी के आदेश पर एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई, सीओ गोरखनाथ, तहसीलदार सदर तथा शाहपुर थानेदार की मौजूदगी में यह जब्त की कार्रवाई हुई। शाहपुर थानेदार रणधीर मिश्र ने बताया कि आसपास के लोगों को कार्रवाई से अवगत करा दिया है। प्रशासन की टीम ने मकान तथा दुकान पर अपना ताला लगा किया दिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *