मौसम विभाग ने नर्मदापुरम संभाग में अतिवृष्टि की चेतावनी
भाेपाल
अरब सागर से लगे सौराष्ट्र पर अति कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। इसके शनिवार काे अवदाब के क्षेत्र में परिवर्तित हाेने की संभावना है। दूसरी ओर ओडिशा काेस्ट में कम दबाव का क्षेत्र मौजूद है। साथ ही मानसून ट्रफ अभी भी मध्यप्रदेश के सागर से हाेकर गुजर रहा है। वातावरण में काफी नमी मौजूद रहने से प्रदेश में कहीं–कहीं, रुक–रुककर वर्षा हाेने का सिलसिला बना हुआ है। मौसम विज्ञानियाें के मुताबिक शनिवार काे पूरे प्रदेश में वर्षा हाेने की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक अलग–अलग स्थानाें पर सक्रिय मौसम प्रणालियाें के कारण अरब सागर एवं बंगाल की खाड़ी से लगातार नमी आ रही है। इस वजह से शनिवार काे नर्मदापुरम संभाग के जिलाें में कहीं–कहीं अतिवृष्टि भी हाे सकती है। इसके अलावा भाेपाल संभाग के जिलाें में तथा खंडवा, धार, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, नीमच, मंदसौर, गुना, उमरिया, कटनी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, शहडाेल जिलाें में कहीं–कहीं भारी वर्षा भी हाे सकती है।