November 25, 2024

Mahakal lok : महाकाल लोक में गड़बड़ करने वालों पर रहेगी पैनी नजर, तुरंत दिखेगा असर

0

उज्जैन
महाकाल लोक के लोकार्पण के बाद बड़ी संख्या में लोग महाकाल लोक को निहारने पहुंच रहे हैं, जहां अब लगातार बढ़ती दर्शनार्थियों की संख्या को देखते हुए अलग-अलग तरह के फैसले भी लिए जा रहे हैं। प्रशासन के सामने सबसे बड़ी चुनौती महाकाल लोक को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखना है, जिसके लिए प्रशासन लगातार अलग-अलग तरह के फैसले ले रहा है। हाल ही में हुई बैठक में महाकाल लोक की सुरक्षा और सुंदरता को बनाए रखने के लिए अलग-अलग तरह के फैसले लिए गए हैं, जिनमें प्रमुख तौर पर सीसीटीवी कैमरे लगाने, और अलग-अलग सेक्टर में बांटकर महाकाल लोक की सुरक्षा और सुंदरता बनाए रखने का निर्णय हुआ।

सीसीटीवी कैमरे से रखेंगे नजर
महाकाल लोक के परिसर में विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं। कंट्रोल रूम से सतत निगरानी की जा रही है। यदि किसी शरारती तत्व द्वारा कोई अनुचित गतिविधि की जाती है तो तुरन्त साउण्ड सिस्टम के माध्यम से उन्हें टोका जा रहा है। पूरे क्षेत्र को अलग-अलग सेक्टर में बांटा गया है। महाकाल लोक में स्थापित शिवस्तंभ एवं प्रतिमाओं को छूना, ऊपर खड़े होना, अनुचित स्थान पर खड़े होकर सेल्फी लेना, फूल-पत्तियां तोड़ना, म्युरल वाल स्टेचु पर लिखना अथवा विरूपित करने वालों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।

ऐसी रहेगी पार्किंग की व्यव्स्था
त्रिवेणी संग्रहालय एवं रूद्र सागर के आसपास सभी वाहनों की पार्किंग पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगी। उल्लंघन करने पर यातायात पुलिस द्वारा कार्यवाही की जायेगी। श्रद्धालुगण मानसरोवर हॉल में नन्दी द्वार से प्रवेश कर सकेंगे, जहां उनकी सुविधा के लिये जूता स्टेण्ड, क्लॉक रूम, मोबाइल लॉकर, पेयजल आदि की सुविधा उपलब्ध है। किसी भी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र लेकर श्री महाकाल लोक में प्रवेश करना पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। श्री महाकाल लोक में आने वाले श्रद्धालु फल, फूल, अन्य सामग्री रूद्र सागर में नहीं फैंक सकेंगे। श्री महाकाल लोक एवं सम्पूर्ण मन्दिर परिसर में मोबाइल के माध्यम से फिल्मी गाने बजाना एवं अन्य असामाजिक गतिविधियां पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगी।
 
ये रहेगा महाकाल लोक को निहारने का समय
महाकाल लोक के श्रद्धालुओं के लिये खोले जाने के समय पर चर्चा के दौरान सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा निर्णय लिया गया कि, दर्शनार्थियों के लिये श्री महाकाल लोक सुबह 6 बजे से शयन आरती तक खुला रहेगा। श्री महाकाल लोक के खुले रहने के समय के अतिरिक्त इसके संधारण और इससे सम्बन्धित अन्य विषयों पर बैठक में चर्चा की गई। विधायक पारस जैन ने श्री महाकाल लोक के लोकार्पण के ऐतिहासिक कार्यक्रम के लिये सभी को अपनी ओर से बधाई दी। उन्होंने कहा कि उज्जैन के लिये यह बहुत बड़ी उपलब्धि है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *