विशेष पिछड़ी जनजाति समूह के लिए बनेगी विशेष विकास परक कार्ययोजना
रायपुर
मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि विशेष पिछडी जनजाति समूह के विकास के लिए बनाई जाने वाली कार्य योजना में राज्य शासन की प्राथमिकता वाले कार्यों को शामिल किया जाए। उन्होंने कार्ययोजना में अनुसूचित क्षेत्र के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, सुपोषण के विभिन्न कार्यों को शामिल करने कहा है।
इस संबंध में उन्होंने संबंधित जिलों के कलेक्टरों, जनप्रतिनिधियों और विभिन्न विभागों से विस्तार से चर्चा कर शीघ्र कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। यह निर्देश मुख्य सचिव ने जनजाति समूह मद के अंतर्गत कार्ययोजना तैयार करने हेतु गठित समिति की बैठक में अधिकारियों को दिए। बैठक में प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा डॉ. आलोक शुक्ला, आदिवासी विकास विभाग के सचिव श्री डी.डी.सिंह, सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी डॉ. एस.भारतीदासन, आयुक्त आदिम जाति तथा विकास विभाग सुश्री शम्मी आबिदी, संचालक कृषि श्री अयाज तम्बोली, विशेष सचिव राजस्व एवं आपदा प्रबंधन श्री जनक प्रसाद पाठक सहित शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी शामिल हुए।