श्रमिकों को मिलने वाली न्यूनतम वेतन की दैनिक और मासिक दरो मे इजाफा
मुंगेली
कलेक्टर श्री राहुल देव ने बताया कि छत्तीसगढ़ श्रमायुक्त कार्यालय द्वारा अधिसूचित सामान्य नियोजन भाग-1 मे नियोजित श्रमिको के लिए परिवर्तन शील महगाई भत्ते की गणना कर 01 अक्टूबर 2022 से 31 मार्च 2023 तक प्रभावशील न्यूनतम मूल वेतन एवं परिवर्तन शील भत्ते की नवीन दरें निर्धारित कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि प्रभावशील न्यूनतम मूल वेतन एवं परिवर्तन शील भत्ते की निर्धारित नवीन दरो के अनुसार उच्च कुशल श्रमिको को प्रतिदिन 397 रुपए तथा मासिक 11910 रुपए दिया जाएगा। इनमें कम्प्यूटर आपरेटर, स्टेनोग्राफर, सहस्टेनोटायपिस्ट, इंजीनियरिंग डिप्लोमाधारी, टेक्नीकल डिप्लोमाधारी एवं इसके समकक्ष पद, पंप हाउस आॅपरेटर, सुपरवाईजर, निरीक्षक, क्वालिटी निरीक्षक प्रोडक्शन मैनेजर आदि श्रेणी के कर्मचारी शामिल है।
इसी तरह कुशल श्रमिकों को प्रतिदिन 371 रुपए और मासिक 11130 रुपए दिया जाएगा। इनमें गोताखोर, ग्रेनालाईन, मोबाइल केन आपरेटर, केमिस्ट खानसामा, कुक, रेसिडेंसी कोठी, डिलिंग मशीन आपरेटर, वायरमेन, इलेक्ट्रिशियन (आई.टी.आई) केबिनेट मेकर, चार्जमेन राजस्व निरीक्षक एकाउण्टेट, कैशियर, गोडाउन कीपर, शिक्षक, फीटर, फील्ड सुपरवाईजर, मलेरिया वायरल अटेंण्डट टर्नर, मोल्डर, वाहन चालक, वैध लायसेंसी वाहन चालक भारी वाहन, ग्राइन्डर मेकेनिक वेल्डर, टाईम कीपर प्रेसरमेन राईस मिस्त्री, आर्डर मास्टर सेजेज, वर्कर मिठाई बनाने वाला , फोटोग्राफर, केमरा आपरेटर, कम्पोजिस्टर टाईम कास्टर, हेड क्लर्क सचिव जनपद, ग्राम पंचायत पर्यवेक्षक, ग्रंथपाल वाचनालय आपरेटर, वाटर फायर मेन फिल्टर इंचार्ज, आपरेटर टीम स्मिथ, स्टोर कीपर, ब्लेक स्मिथ, वल्कनाईजर, टेलीफोन आपरेटर, कारपेंटर, वायरलेस आपरेटर, टेऊसरमेन, ग्रीसर, प्रयोगशाला तकनीशीयन प्रयोगशाला, सहायक प्लाट, अटेण्डेंट, भ_ी वाला, टाईपिस्ट टाइपिंग मशीन सहित, आईस प्लांट आपरेटर, डिंऊलिंग हेल्फर जमीन (पटवारी), प्रशिक्षक, अधीक्षक, व्यवस्थापक, विकास अधिकारी वाल्डन एवं अन्य कुशल श्रेणी के कर्मचारी शामिल है।
जारी आदेश के अनुसार अर्द्धकुशल श्रेणी के श्रमिको को प्रतिदिन 345 रुपए और प्रतिमाह 10350 रुपए की राशि दी जाएगी। इनमे कारपेड, सफेदावाल, आईस टर्नर, मोहर्रिर, सहायक मिस्त्री लाईनमेन, बिजली मिस्त्री, सिनियर फील्ड वर्कर, सुपीरियर फील्ड वर्कर मलेरिया, कुकिंग क्लर्क, सहायक आपरेटर पोल बनाने वाला, इंजन ड्राइवर मशीन, मेन हेड मजदूर, वायर मेन, सेल्स मेन, फोरमेन, सहायक मुंशी, केवल अटेण्डेट, उन कटाई कार्य करने वाले, कोशाफल से धागा निकालने वाले, बुक लिप्टर लायब्रेरी , सांड एवं पशु परिचारक, अटेण्डेंट, लाईनमेन जांच करने वाला निरीक्षक एवं अन्य अर्द्ध कुशल श्रेणी के कर्मचारी शामिल है।
इसी क्रम में अकुशल श्रेणी के श्रमिको के लिए प्रतिदिन 323 रुपए और 9700 रुपए मासिक दर निर्धारित की गयी है। इनमे मजदूर (पुरूष एवं महिला) स्वीपर, क्लीनर, हेल्फर, माली, चपरासी भृत्य, खलासी, फर्राश, चौकीदार, आईल डालने वाला वाटरमेन, वेल्टर, वेंडर, कुली, डाक रनर, वेयर गेंट कीपर, चरवाहा कांजी हाउस मेन, सेलर कास्टर, वार्ड ब्वाय, ड्रेसर अस्पाताल सरवेंट, (महाविद्यालय छात्रावास), आया, जमादार, सफाई कर्मचारी, हवलदार, गेंगमेन, धोबी, नाई, टांगा चालक, आटो चालक, पंप परिचालक, मोटर तथा इंजन क्लीनर, कर्मशाला मजदूर, वर्कशाप तथा फामेर्सीमेंट, चमड़ा उतारने वाला हमाल, व अन्य अकुशल श्रेणी के कर्मचारी शामिल है। पार्ट टाईम चार घण्टे काम करने वाले अकुशल श्रमिक वर्ग के लिए प्रतिदिन 162 रुपए और मासिक 4850 रुपए की राशि निर्धारित की गई है। 01 अक्टूबर 2022 से 31 मार्च 2023 तक देय संबंधित श्रमिको का मासिक वेतन अर्थात् पुरे 26 दिन उपरोक्तानुसार प्रतिमाह होगा।