NCA की ये लिस्ट सामने आने के बाद क्यों विराट कोहली की फिटनेस की तारीफ हो रही है?
नई दिल्ली
एनसीए यानि की नेशनल क्रिकेट अकैडमी की हाल ही में एक लिस्ट सामने आई है जिसमें उन खिलाड़ियों का नाम है जिनका 2021-22 सत्र के दौरान रिहैब हुआ है। इस सूची में कप्तान रोहित शर्मा समेत 23 केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ी शामिल है, मगर इस सूची में एक नाम नहीं है। ये नाम है भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली का। कोहली लगातार अपनी फिटनेस पर काम करते रहते हैं यही वजह से उन्हें पिछले सीजन बिजी शेड्यूल के बावजूद एनसीए जाने की जरूरत नहीं पड़ा।
पीटीआई की खबर के अनुसार बीसीसीआई के सीईओ (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) हेमांग अमीन द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) और पिछले सत्र में किए गए कार्यों का विवरण है। रिपोर्ट के अनुसार, ''इस अवधि के दौरान एनसीए चिकित्सा टीम द्वारा 70 खिलाड़ियों की कुल 96 जटिल चोटों का इलाज किया गया।'' इन 70 खिलाड़ियों में से 23 भारतीय टीम से, 25 भारत ए/उभरते हुए खिलाड़ी, एक भारत अंडर-19 टीम, सात सीनियर महिला टीम से और 14 विभिन्न राज्यों के खिलाड़ी है।