September 29, 2024

IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ ‘महामुकाबले’ के लिए रोहित शर्मा ने भारतीय प्लेइंग XI को लेकर दिया ये बयान

0

नई दिल्ली

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज 23 अक्टूबर को चिर-प्रतीद्विंदी पाकिस्तान के खिलाफ करेगी। इस महामुकाबले के लिए दोनों टीमें जमकर मेहनतक कर रही है। बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान की टीम हाल ही में न्यूजीलैंड में ट्राई सीरीज खेलकर आई है, वहीं भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई कंडिशन में खुद को ढालने के लिए 6 अक्टूबर को ही भारत से रवाना हो गई थी।

टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज कल यानि 16 अक्टूबर से होना है, इस मेगा इवेंट से पहले सभी कप्तान प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए एकत्रित हुए इस दौरान रोहित शर्मा ने भारतीय प्लेइंग इलेवन को लेकर बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ हर कोई जानता है कि कौन खेलने जा रहा है। उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि वह अंतिम समय में लिए गए फैसलों पर विश्वास नहीं करते।

रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा '23 तारीख को हमारे मैच के लिए कहूं तो हम अच्छी तरह से तैयार होंगे। हर कोई जानता है कि कौन खेलने जा रहा है। मैं अंतिम समय के फैसलों में विश्वास नहीं करता।' 15 साल बाद भारतीय टीम की नजरें रोहित शर्मा की अगुवाई में टी20 वर्ल्ड कप के सूखे को खत्म करने पर होगी। आखिरी बार टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब 2007 में जीता था, उस दौरान रोहित शर्मा टीम का हिस्सा थे।

अपने इस सफर के बारे में उन्होंने कहा '2007 के बाद से एक लंबा समय हो गया है। जब मुझे विश्व कप के लिए चुना गया था, तो मैं किसी उम्मीद के साथ नहीं गया था। मैं बस आनंद लेना चाहता था, वह मेरा पहला विश्व कप था। जब तक हमने वर्ल्ड कप नहीं जीता था तब तक मुझे कोई समझ नहीं थी। वहां से अब तक का सफर लंबा रहा है। खेल विकसित हुआ है, आप उस समय की तुलना में अब के खेल में अंतर देख सकते हैं।'
 
टी20 क्रिकेट में हुए बदलावों के बारे में भारतीय कप्तान ने कहा 'उस समय 140-150 का स्कोर अच्छा माना जाता था। मगर अब टीमें 14-15 ओवर में वहां पहुंचने की कोशिश करती हैं। टीमें अब परिणाम की चिंता किए बिना जोखिम लेती हैं। हमारी टीम भी यही करने की कोशिश कर रही है। यह इस तरह का प्रारूप है जहां जोखिम है, लेकिन उच्च पुरस्कार भी हैं। हम इसे करने के लिए भी तैयार होंगे। 2007 से 2022 तक मेरी यही समझ है। बहुत सी चीजें बदल गई हैं।'

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed