September 29, 2024

जन सेवा अभियान में प्राप्त आवेदनों का शत प्रतिशत करें निराकरण कलेक्टर

0

सिंगरौली
मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत प्राप्त आवेदनों का शत प्रतिशत निराकरण कर पात्र हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं का हित लाभ दिया जाना सुनिश्चित किया जाए तथा कोइ भी पात्र हितग्राही योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे उक्त आशय का निर्देश कलेक्टर राजीव रंजन मीना ने सभी सेक्टर अधिकारियों एवं नोडल अधिकारिओं को देते हुए कहा कि शिविरो में प्राप्त आवेदनों का शत प्रतिशत निराकरण कर पोर्टल में अंकित किया जाए निराकरण के  प्रगति की जानकारी प्रति दिवस दिया जाना सुनिश्चित करें ।

कलेक्टर मीना ने यह भी निर्देश दिए हैं कि जिन योजनों में लक्ष्य के अनुरूप आवेदन नहीं प्राप्त हुए हैं उसके पूर्ती के लिए ग्राम पंचायत वार एवं नगर निगम के वार्डों में शिविर प्रति दिवस आयोजित कर लक्ष्य की प्राप्ति करें जिसमें मुख्य रूप से आयुष्मान कार्ड उज्वला योजना पीएम स्वनिधि योजना पात्रता पर्ची किसान क्रेडिट कार्ड जीवन ज्योति बीमा अटल पेंशन योजना सहित अन्य प्रमुख योजनायें का लाभ लक्ष्य के अनुरूप दिया जाए. ।उन्होंने मुख्य मंत्री किसान कल्याण योजना शहरी एवं ग्रामीण पथ योजना खाद्यान पात्रता पर्ची किसान  क्रेडिट कार्ड के आलावे भी अन्य योजनाओं के तहत जो आवेदन शिविरों में प्राप्त हुए हैं उनका निराकरण किया जाना सुनिश्चित कराएं।

कलेक्टर ने राजस्व विभाग के अधिकारिओं को भी इस आशय के निर्देश दिए हैं कि राजस्व विभाग से सम्बन्धित योजनाओं का लाभ दिया जाना सुनिश्चित करें जो भी आवेदन लंबित हैं उनका उनका निराकरण समय सीमा के अन्दर किया जाए कलेक्टर मीना के द्वारा इस आशय के भी निर्देश दिए गए हैं कि  31 अक्टूबर तक केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित हितग्राही मूलक योजनओं का लाभ शत प्रतिशत पात्र हितग्राहियों को दिया जाए यदि कोई भी पात्र हितग्राही सर्वे के बाद लाभ से वंचित रह जाएगा तो  सूचना देने वाले आम आदमी को पुरुष्कृत किया जाएगा एवं सम्बन्धित सेक्टर अधिकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed