निवास मुख्यालय में पड़ मुनशीयों ने विभिन्न मांगों को लेकर बैठक की गई आयोजित
मंडला
गौरतलब है कि मंडला जिले की विकासखंड मुख्यालय निवास में 14. 10 .2022 को 355 प्राथमिक वनोपज समिति पंडरिया, 356 प्राथमिक वनोपज समिति निवास, 357 प्राथमिक वनोपज समिति छपरा, 358 प्राथमिक वनोपज समिति पददीकोना, के समस्त फडमुंशीयों का बैठक संपन्न हुआ। जिसमें प्राथमिक वनोपज सहकारी के अधिकारों एवं फड़मुंशीयों के संबंध में चर्चा किया गया, जिसमें जिला वनोपज सहकारी जिला यूनियन उपाध्यक्ष श्री संतोष कुशराम उपस्थित रहे। उन्होंने कहा मध्य प्रदेश तेंदूपत्ता पड़ मुंशी संघ मंडला द्वारा मांग की गई, कि विगत 25 से 30 वर्ष से लगातार तेंदूपत्ता का कार्य मजदूरों के साथ करते आ रहे हैं। किंतु मजदूरों को शासन के द्वारा मजदूरों को अनेक योजनाओं से जोड़ कर लाभ दिया जा रहा है। फिर भी फड़मुंशीयों को एक माह का कमीशन देकर बारह माह काम कराया जाता है।
विभिन्न मांगे इस प्रकार हैं पड़ मुंशीयो को नियमित कर मानदेय में कार्य कराया जाए। एवं बीमा किया जाए, बीमा की राशि शासन द्वारा किया जाए। वनोपज से संबंधित जो भी क्रय विक्रय फड़ मुंशी संघ द्वारा कराया जाए। तेंदूपत्ता मुंशी की मृत्यु पश्चात घर के सदस्य को भी रखा जाए। शासन प्रशासन से अपील करते है कि यह हमारी मांगे को संज्ञान में लेते हुए तत्काल मांगों को सुनिश्चित करें ताकि हम समस्त फड़मुंशी विस्तारित रूप से काम कर सकें।