बाल सुधार गृह से एक बार फिर 4 बच्चे हुए फरार, 1 पकड़ाया
दंतेवाड़ा
जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्रांर्तगत बाल सुधार गृह से एक बार फिर शुक्रवार की रात बाल सुधार गृह से 4 बच्चे खिड़की की ग्रिल तोड़कर फरार हो गए। इनमें से एक बच्चे को पकड़ लिया गया है, जबकि तीन अभी भी फरार बताए जा रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बच्चों ने बड़े ही शातिराना तरीके से पहले खिड़की की ग्रिल को तोड़ा और फिर करीब 12 फीट लंबी दीवार फांदकर जंगल की तरफ भाग खड़े हुए फिलहाल पुलिस तीनों को अब तक नहीं ढूंढ पाई है। आपको बता दें कि दंतेवाड़ा के बाल सुधार गृह से बच्चों के भागने की यह पहली घटना नहीं है। करीब साढ़े तीन महीने पहले 7 जुलाई 2022 को बाल सुधार गृह से 9 बच्चे चौकीदार को बंधक बनाकर भागने में सफल रहे थे। इनका अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। वहीं अब एक बार पुन: बाल सुधार गृह से बच्चों के भागने से यहां की व्यवस्था पर प्रश्रचिन्ह खड़े होने लगे हैं। यहां यह भी बताया जाना आवश्यक है कि नक्सल प्रभवित इलाकों के बच्चे यहां से भागकर आखिर कहां लापता हो गये, इन बच्चों को नक्सली अपने पनाह में लेकर नक्सल गतिविधियों में शामिल करने की आशंका को नकारा नही जा सकता है।