September 29, 2024

बंद स्ट्रीट लाइट पर भड़के आयुक्त, ठेका कंपनी को किया तलब

0

रिसाली

नगरीय निकाय क्षेत्र रिसाली के नागरिकों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लेने आयुक्त आशीष देवांगन शनिवार को वार्ड 37 जोरातराई पहुंचे। स्थानीय नागरिकों की शिकायत बंद स्ट्रीट लाइट को गंभीरता से लिया। उन्होंने तत्काल स्ट्रीट लाइट मरम्मत करने वाली एजेंसी ई.ई.एस.एल. को तलब किया। इस दौरान महापौर परिषद के सद्स्य चन्द्रभान ठाकुर, गोविन्द चतुवेर्दी और अनूप डे ने फिल्ड में चल रहे कार्यो का निरीक्षण किया।
आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि त्यौहार को देखते हुए प्रत्येक स्ट्रीट लाइट पोल की हर रोज जांच करे। बंद होने पर उससे तत्काल ठीक कराए। उन्होंने स्ट्रीट लाइट मरम्मत करने वाली ई.ई.एस.एल. एजेंसी को तलब करते कहा कि कंपनी अपना गैंग बढ़ाए। स्ट्रीट लाइट चालू होने के बाद मॉनिटरिंग करे। इस दौरान पार्षद हरिशचंद्र नायक, खिलेन्द्र चन्द्राकर, रोहित धनकर, एल्डरमेन तरूण बंजारे, सहायक अभियंता आर. के. जैन, उपअभियंता अखिलेश गुप्ता, नितिश अमन साहू, गोपाल सिन्हा, स्वास्थ्य विभाग प्रभारी बृजेन्द्र परिहार आदि उपस्थित थे।

निरीक्षण के दौरान वार्ड के नागरिकों का कहना था कि मिलन चौक के निकट बने सार्वजनिक शौचालय के पीछे एकत्र कचरा को नहीं उठाया जा रहा। दरअसल जमीन गीली होने की वजह से ट्रक व हाइवा स्थल तक नहीं पहुंच पा रहा है। इस पर स्वास्थ्य विभाग प्रभारी गोविन्द चतुवेर्दी ने गैंग लगाकर कचरा उठाने और टैऊक्टर से कचरा का परिवहन करने निर्देश दिए। उन्होंने त्यौहार के पहले सफाई कार्य पूर्ण करने कहा। वार्ड पार्षद ने मिलन चौक के निकट बसे बस्ती में हल्की बारिश होने पर जल भराव की स्थिति होने का खुलासा किया। स्थल निरीक्षण कर लोक निर्माण विभाग प्रभारी अनूप डे ने अभियंताओं को निर्देश दिए कि भिलाई इस्पात संयंत्र के आहते के किनारे बनी नाली क्षतिग्रस्त हो चुकी है, उसे ठीक कराने अधिकारी स्टीमेंट तैयार कर प्रस्तुत करे। मुख्य नाली के मरम्मत कराने से नागरिकों की समस्या दूर हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *