BU में पांच यूजी कोर्स पर दाखिला लेने सीयूईटी प्रक्रिया शुरू
भोपाल
बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के पांच यूजी कोर्स पर दाखिला लेने के लिए पहली बार हुआ कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) प्रक्रिया शुरू की गई है। विद्यार्थियों को सीयूईटी रास नहीं आ रहा है। सीयूईटी में आई दिक्कतों के कारण विद्यार्थियों ने एडमिशन में रूचि नहीं दिखाई। एक माह की प्रवेश प्रक्रिया में बीयू की आधी सीटें भी नहीं भर सकीं। अब बीयू खाली सीटों को 12वीं के अंकों के आधार भरने का निर्णय लिया है। इसके लिए 17 अक्टूबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
12 हजार ने लिया था परीक्षा में हिस्सा
बीयू के पांच कोर्सों की 223 सीटों पर प्रवेश लेने करीब १२ हजार विद्यार्थियों ने सीयूआईटी दी थी। यूजी कोसों में बीकॉम आनर्स की 60, बीएएलएलबी की 60, बीपीएड की 63, बीएससी आनर्स जूलाजी की 20, बीए आनर्स सोशलॉजी 20 सीटें शामिल हैं। बीयू ने इन सीटों को भरने के लिए 19 सितंबर से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की गई थी। सबसे अधिक 38 दाखिले बीएएलएबी में हुए हैं। जबकि बीएएलएलबी में 60 सीटें हैं।