November 26, 2024

महाकाल लोक: मूर्ति छूने-परिसर में थूकने पर लगेगा जुर्माना

0

भोपाल

उज्जैन में बाबा महाकाल की नगरी में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को महाकाल लोक के भ्रमण के दौरान प्रशासन द्वारा तय शर्तों का पालन करना जरूरी होगा। ऐसा नहीं करने पर जुर्माने का दंड भुगतना पड़ सकता है। महाकाल लोक जाने वालों के लिए सबसे अधिक प्रतिबंध यहां थूकने और मूर्तियों को हाथ लगाने को लेकर रहेगा। इन दोनों ही स्थितियों में जुर्माना लगाया जाएगा क्योंकि पूरा महाकाल लोक सीसीटीवी कैमरे की नजर में है और टीमें इसके जरिये यहां आने वालों की गतिविधियों की निगरानी करती हैं। इस परिसर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए महाकालेश्वर मंदिर समिति ने यह भी तय किया है कि कोई भी व्यक्ति गुटखा, पाउच, माचिस बीड़ी, सिगरेट लेकर अंदर नहीं जा सकेगा।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुद यह तय किया है कि सुबह 6 से रात 11 बजे तक लोग महाकाल लोक में भ्रमण कर सकेंगे। रात दस बजे से यहां एंट्री बंद होगी। इस बीच महाकालेश्वर मंदिर समिति ने यहां समुचित व्यवस्था के लिए कुछ फैसले किए हैं जिसमें थूकने और बीड़ी, सिगरेट के सेवन पर प्रतिबंध शामिल है। खास बात यह है कि पहुंचने वाले श्रद्धालु यहां लगाई गई मूर्तियों में दर्ज उनका इतिहास भी जान सकेंगे।

पौधों को भी हाथ लगाने पर रोक
महाकाल लोक की शोभा दो भव्य प्रवेश द्वार, बलुआ पत्थरों से बने जटिल नक्काशीदार 108 अलंकृत स्तंभों की आलीशान स्तम्भावली, फव्वारों और शिव पुराण की कहानियों को दर्शाने वाले 50 से अधिक भित्ति-चित्र बढ़ा रहे हैं। यहां मूर्तियों के साथ पौधों व अन्य जगहों पर ध्यान रखने के लिए सीसीटीवी कंट्रोल रूम व पीएस सिस्टम के जरिये नजर रखी जा रही है। प्रतिमाओं और पौधों को नुकसान पहुंचाने वालों पर जुर्माना जल्द तय किया जाएगा व हानिकारक वस्तुओं पर प्रतिबंध रहेगा। यहां जूते पहनकर प्रतिमा स्थल पर चढ़ना भी जुर्माने के दायरे में लाने की तैयारी है ताकि सुरक्षा के साथ स्वच्छता बनी रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *