September 23, 2024

शिव पुराण के श्रवण से जीवन को मिलती है सार्थकता: संत राजेंद्र महाराज

0

भिलाई

अग्रवाल महिला समिति द्वारा बांके बिहारी महिला समिति के सहयोग से न्यू खुसीर्पार भिलाई स्थित अग्रसेन भवन में श्री शिव पुराण कथा महायज्ञ का भक्तिमय आयोजन शुक्रवार से शुरू हुआ। 24 जुलाई तक चलने वाले इस दस दिवसीय आयोजन में कथा प्रवक्ता परम पूज्य संत राजेंद्र महाराज श्री धाम वृंदावन हैं। स्थानीय भक्तों के साथ साथ शहर के अन्य हिस्सों के लोगों ने भी बढ़ चढ़ कर अपनी भागीदारी दी। जगह-जगह लोगों ने इस कलश यात्रा का स्वागत किया। कलश यात्रा का मुख्य आकर्षण इसमें शामिल झांकी थी। जिसकी लोगों ने भरपूर सराहना की। अग्रसेन भवन पहुंचने पर कलश यात्रा ससम्मान विसर्जित हुई। इसके उपरांत शिवजी के भजन के साथ कथा का आरंभ हुआ।

पहले दिन संत राजेंद्र महाराज श्री धाम वृंदावन ने महात्म कथा ज्योतिर्लिंग की प्रादुमति कामदेव व नारद का प्रसंग सुनाया। उन्होंने  कहा  कि  शिव  पुराण  कथा  हमारे जीवन को एक सार्थक मार्ग प्रदान करती है और इसका श्रवण करने से पुण्य की प्राप्ति होती है। इस अवसर पर विशेष आकर्षण के तहत भक्तों के लिए वृंदावन से आए हुए कलाकारों द्वारा मनोहर झांकियों की प्रस्तुति रही। इन झांकियों के साथ वृंदावन के कलाकारों की नृत्य की अद्भुत प्रस्तुति का भी उपस्थित लोगों ने आनंद उठाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed