राष्ट्रीय स्तर पर आपदा में बस्तर रेडक्रॉस ने मिसाल कायम की : लखमा
जगदलपुर
आपदा में रेड क्रोस हमेशा आगे रहा हैं। राज्य ही नही राष्ट्रीय स्तर तक बस्तर रेडक्रॉस ने अपनी पहचान बनाई है। इसलिए बस्तर रेडक्रॉस को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पुरुस्कार प्राप्त हुआ। पूरे छत्तीसगढ़ के लिए ये गर्व का विषय है की अलेक्जेंडर एम चेरियन को राष्ट्रपति जी के निर्देश पर आयोजित समिति द्वारा राष्ट्रीय पुरुस्कार के लिए चुना गया। इस तरह समाज सेवा में भी छत्तीसगढ़ को पहले स्थान पर पुरुस्कार मिला है।आपदा में बस्तर रेडक्रॉस ने मिशाल कायम की हैं। इसके लिए बस्तर रेडक्रॉस को पूरे छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करने के लिए बधाई ओर शुभकामनाएं।
हमारी सरकार धन्वंतरि मेडिकल स्टोर योजना हो या रेडक्रोस मेडिकल स्टोर की योजना हो लोगो को सस्ते दरो पर सभी चीज उपलब्ध करा रहा है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर महंगाई दिन प्रति दिन बढ़ते जा रही है, लेकिन ष्द्द में मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के नेतृत्व में सभी जन प्रतिनिधि , लोगो के साथ खड़े है।अंतिम व्यक्ति तक सभी योजनाओ को पहुचा रहे है।
कोरोना जैसे आपदा में भी जान जोखिम में डालकर भी लोगो को बचाने का कार्य करते रहे। हमारे यहां से आॅक्सीजन कई राज्यों में जन्हा हमारी सरकार नही है , वन्हा गया, यह छत्तिसगढ़ के लोगो का दान देने और आपदा में एक साथ मिलकर लड?े का गुण हैं । जिसे कोई भी बुरा ताकत , नही तोड़ सकता हैं। डेंगू, मलेरिया कोरोना , इन सभी आपदाओं में हम सब, पहले जैसे लड़ेंगे ओर जीत हाशिल करेंगे।एक दूसरे का दुख बाटकर दुख दूर करने की कोशिश करेंगे। रेडक्रॉस की दुकाने अच्छी से अच्छी दवाएं सस्ती दरों में दवाई प्रदान कर रही है जिससे गरीबो को फायदा मिलेगा।