टी20 वर्ल्ड कप के पहले दिन इन दो टीमों ने खोला प्वाइंट्स टेबल में खाता, आज एक्शन में दिखेंगी वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे
नई दिल्ली
टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज इससे बेहतर नहीं हो सकता था। नामीबिया जैसी एसोसिएट टीम ने एशिया कप 2022 की विजेता टीम श्रीलंका को पहले मुकाबले में हराकर बड़ा उलटफेर किया। वहीं दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड्स ने यूएई पर रोमांचक मैच में जीत दर्ज की। इसी के साथ नामीबिया और नीदरलैंड्स ने प्वाइंट्स टेबल में अपना खाता खोल लिया है। ग्रुप ए में शामिल यह दोनों टीमें टॉप 2 में है। नामीबिया 2.750 के नेट रन रेट के साथ टॉप पर है, वहीं नीदरलैंड्स 0.097 रन रेट के साथ दूसरे पायदान पर है। बता दें, दोनों ग्रुप से टॉप 2 टीम की अगले राउंड यानि की सुपर 12 के लिए क्वालीफाई करेगी। ऐसे में हर टीम को अपने ग्रुप में शामिल अन्य तीन टीमों के खिलाफ 1-1 मुकाबला खेलने को मिलेगा।
टीम मैच जीत हार टाई नो रिजल्ट प्वाइंट्स नेट रन रेट
नामीबिया 1 1 0 0 0 2 +2.750
नीदरलैंड्स 1 1 0 0 0 2 +0.097
यूएई 1 0 1 0 0 0 -0.097
श्रीलंका 1 0 1 0 0 0 -2.750
ग्रुप बी में आज एक्शन में दिखेंगी वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे
ग्रुप बी का आज पहला मुकाबला धाकड़ वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड के बीच खेला जाना है। भारतीय समयानुसार यह मैच 9 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। वहीं दिन के दूसरे मुकाबले में जिम्बाब्वे का सामना आयरलैंड से होगा। यह मैच भारतीय समयानुसार 1 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। यह दोनों ही मुकाबले होबार्ट के बेलेरिव ओवल मैदान पर बैक टू बैक खेले जाएंगे।