पुलिस ने अवैध नशीली कफ सीरप की बिक्री करने वाले आरोपी को नशीली कफ सीरफ के साथ किया गिरफ्तार
रीवा
मुखबिर की तस्दीक के दौरान ग्राम सेन्दुरा लौआ पुल के आगे आम पेड़ के पास कृष्ण कुमार साकेत एक काले रंग पिट्ठू बैग मे नशीला कफ सीरप की बिक्री कर रहा था जो मुखबिर की सूचना पर से रेड कार्यवाही कर आरोपी कृष्ण कुमार साकेत उर्फ रैन्चो पिता मनसुखलाल साकेत उम्र 22 वर्ष निवासी मझमोगा थाना सगरा के कब्जे से एक काले रंग पिट्ठू झोला मे रखे 78 सी.सी. नशीला कफ सीरफ ओनरेक्स कम्पनी की कुल कीमती 11700 रु की जप्त कर कब्जे पुलिस ली गई । एवं आरोपी को गिरफ्तार कर एन.डी.पी.एस. एक्ट एवं म.प्र . ड्रग * कन्ट्रोल एक्ट का प्रकरण पंजीबध्द किया गया ।
गिरफ्तार आरोपी – 1 कृष्ण कुमार साकेत उर्फ रैन्वो पिता मनसुखलाल साकेत उम्र 22 वर्ष निवासी मझमोगा थाना सगरा जिला रीवा म.प्र .
जप्ती मसरुका 78 सी.सी. नशीला कफ सीरफ कीमती 11700 रु
मुख्य भूमिका थाना प्रभारी रायपुर कर्चुलियान उप निरी . पुष्पेन्द्र यादव स.उ.नि लालमणि बागरी आर . 383 अनिल कुमार , आर . 537 अशोक सिंह , आर . 1159 अनूप ग्यासबंसी की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।